नए उपायुक्त उमाशंकर सिंह के पदभार ग्रहण करते ही बना कीर्तिमान, कोयलांचल में कुर्सी संभालने वाले ऐसे पहले IAS Dhanbad News
धनबाद जिले के नए उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। समाहरणालय में निवर्तमान उपायुक्त अमित कुमार ने नए उपायुक्त का स्वागत किया।
धनबाद, जेएनएन। New Deputy Commissioner of Dhanbad district जिले के नए उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। समाहरणालय में निवर्तमान उपायुक्त अमित कुमार ने नए उपायुक्त का स्वागत किया। बता दें कि झारखंड सरकार ने मंगलवार को 15 जिलों के उपायुक्तों का तबादला किया था। झारखंड के माध्यमिक शिक्षा निदेशक उमाशंकर सिंह को धनबाद के उपायुक्त के पद पर भेजा गया है। निवर्तमान उपायुक्त अमित कुमार को कार्मिक विभाग में भेजा गया है।
नए डीसी उमाशंकर सिंह ने मंगलवार को दैनिक जागरण से फोन पर बात करते हुए कहा कि धनबाद से मेरा जुड़ाव बहुत पुराना है। वर्तमान में कोरोना से आम जन मानस को कैसे बचाया जाए यही हमारी प्राथमिकता होगी। इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। बता दें कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
धनबाद के नए उपायुक्त ने बुधवार शाम को पदभार ग्रहण किया। उनके लिए धनबाद नया नहीं है। वह धनबाद को अच्छी तरह से जानते हैं। कोयलांचल में तीन जिले हैं- धनबाद, बोकारो और गिरिडीह। इससे पहले वे बोकारो और गिरिडीह जिले के उपायुक्त पद पर रह चुके हैं। धनबाद के उपायुक्त के पद पर सिंह के योगदान देते ही एक नया कीर्तिमान भी बनेगा। वे तीनों जिलों में उपायुक्त की कुर्सी संभालने वाले पहले आईएएस होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।