Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad: सांसद के बेलचा उठाकर गया पुल अंडरपास को दुरुस्त करने के लिए किया श्रमदान; बोले- अब नहीं लगेगा जाम

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 11:33 AM (IST)

    धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने गया पुल अंडरपास की खराब हालत को देखते हुए खुद ही सड़क पर उतरकर गड्ढे भरने का काम शुरू कर दिया। उन्होंने गिट्टी और मोरम मंगवाकर गड्ढों को भरवाया जिससे लोगों को राहत मिली। हालांकि इस मरम्मत कार्य के कारण कई इलाकों में लंबा जाम लग गया। सांसद ने अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह कदम उठाया।

    Hero Image
    सांसद ढुलू महतो ने खुद बेलचा उठाकर शुरू की पुल की स्थिति सुधारने की कवायद। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, धनबाद। गया पुल अंडरपास की तेजी से नारकीय होती स्थिति को दुरुस्त करने के लिए धनबाद सांसद ढुलू महतो शनिवार को सड़क पर उतर आए। हाथों में बेलचा लिए सांसद ने खुद से गड्ढों की भराई शुरू की तो लोगों का जमावड़ा लग गया। आलम यह रहा कि सांसद ने खुद से कई हाइवा गिट्टी और मोरम मंगाकर गड्ढों की भराई का काम शुरू करा डाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार बैठकों व वादों का दौर जारी रहने के बाद भी गया पुल अंडर पास की स्थिति नहीं सुधरने से रोजाना लाखों की आबादी परेशानी झेल रही है।

    हालांकि, सांसद द्वारा गया पुल अंडर पास के पास मरम्मत का काम शुरू कराए जाने से श्रमिक चौक से पूजा टाकिज व स्टेशन रोड समेत बैंक मोड़ इलाके में जाम लग गया। लोग घंटों जाम की चपेट में भी आए।

    शाम के समय ऐसे हालात हो गए कि श्रमिक चौक पर एक भी गाड़ी नहीं निकल पा रही थी। यातायात भी सड़क निर्माण के दौरान ठप रहा। वहीं, अंडर पास के गड्ढों में गिट्टी डालने के कारण गया पुल के नीचे सड़क की ऊंचाई बढ़ने से रेलवे पुल को भी खतरा का अंदेशा है।

    दिल्ली से आने के बाद ही सड़क पर उतर गए सांसद

    पथ निर्माण विभाग, रेलवे व पीएचईडी के अफसरों की ओर से लगातार की जा रही लापरवाही व सुस्ती से गया पुल पर हफ्तों से जाम की नौबत थी। इसको लेकर डीसी ने भी कई बार निरीक्षण किया व पथ निर्माण, पीएचईडी व रेलवे को निर्देश दिए, लेकिन जब कोई ठोस उपाय नहीं निकला तो सांसद ने दिल्ली में रहते हुए ही कहा था कि विभाग के ठीक नहीं करने से वे श्रमदान करके ठीक कर देंगे।

    इसके बाद सांसद शनिवार शाम धनबाद पहुंचते ही शाम आठ बजे गया पुल पहुंच गए। उनके संग सैकड़ों कार्यकर्ता व 50 लेबर भी काम में लगे। सांसद ने करीब डेढ़ घंटे श्रमदान किया, खुद से बेलचा से गड्ढों को भरा। लोडर भी मरम्मत में लगी है।

    भाजपा की ओर से जिला चैंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका, सांसद प्रतिनिधि सुनील चौधरी के अलावा बीजेपी नेता नितिन भट्ट, सत्येंद्र कुमार, संजीव अग्रवाल, रमा सिन्हा, संजय झा, राजकुमार अग्रवाल, योगेश चौधरी समेत अन्य लोगों की मौजूदगी रही।

    यह भी पढ़ें- 5000 रुपये के लिए ट्रेन में महिला कर रही ऐसा काम, जब RPF ने पकड़ा तो बोली- मेरा पति मुझे छोड़ चुका है