Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000 रुपये के लिए ट्रेन में महिला कर रही ऐसा काम, जब RPF ने पकड़ा तो बोली- मेरा पति मुझे छोड़ चुका है

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 04:18 PM (IST)

    गोमो में आरपीएफ ने पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में छापा मारकर एक महिला को गांजे के साथ गिरफ्तार किया। महिला के पास से 25 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत पौने चार लाख रुपये बताई जा रही है। महिला ओडिशा से बिहार गांजा पहुंचाने जा रही थी और उसने गरीबी के कारण ऐसा करने की बात कही। उसका एक साथी फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।

    Hero Image
    5000 रुपये के लिए ट्रेन में महिला कर रही ऐसा काम, RPF से बोली- मेरा पति मुझे छोड़ चुका है

    संवाद सहयोगी, गोमो। गोमो आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा तथा रेल थानेदार शहजहां खां के नेतृत्व में बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर अप पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (Puri New Delhi Purushottam Express) के साधारण कोच में छापामारी कर भारी मात्रा में गांजा से भरा एक ट्रॉली बैग, दो पिठू तथा एक झोला के साथ एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका सहयोगी एक व्यक्ति फरार होने में कामयाब रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरार कारोबारी की खोजबीन को लेकर पुलिस की टीम पूरे स्टेशन तथा अन्य ट्रेनों की तलाशी ले रही है। समाचार लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

    मिली जानकारी के अनुसार, आरपीएफ पुलिस अभियान के तहत चंद्रपुरा स्टेशन से ट्रेन के अंदर जांच करते हुए गोमो आ रही थी। तभी तेलो स्टेशन के पास ट्रेन पहुंचने पर सीट पर बैठी महिला की गतिविधि को देख जवानों को शक हुआ। उसके बाद उक्त कार्रवाई की गई।

    एसडीओ के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी बीके सहदेव के समक्ष गांजा से भरी ट्रॉली, पिठू बैग, झोला को खोला गया। जिसमें पौने चार लाख रुपये के 25 किलोग्राम गांजा भरा हुआ था। देर शाम कागजी कार्रवाई के बाद गांजा तथा महिला कारोबारी को रेल थाना की पुलिस को सौंप दिया गया।

    आरोपी महिला मानीनी नायक, बुडरेंगी थाना मोहना ओडिशा की रहने वाली बताई जा रही है। उसने दंडाधिकारी तथा पुलिस की समक्ष कहा कि मैंने पहली बार यह काम किया है। मुझे ओडिशा से बिहार के डेहरी आनसोन तक गांजा पहुंचाने की एवज में आने जाने का किराया तथा पांच हजार रुपये मिलते हैं। मेरे घर की स्थिति काफी खराब है। मेरे तीन बच्चे हैं, पति पहले ही मुझे छोड़ चुका है। जिस कारण यह काम करने को मजबूर हूं। यह कहकर वह रोने लगी।

    मालूम हो कि मंगलवार की रात हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से भारी मात्रा में गांजा पकड़ा गया था। छापेमारी टीम में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर राधा कुमारी, साकिब आलम, आलोक आनंद तथा एएसआई प्रभात सिंह, बिनोद सिंह, प्रधान आरक्षी अमित कुमार आदि शामिल थे।