Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: अब ट्रैक पर पानी भरने के बाद भी नहीं अटकेगी ट्रेन, रेलवे ला रहा नया सिग्नल सिस्टम

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 07:00 AM (IST)

    धनबाद रेलवे यार्ड में जलभराव से ट्रैक पर ट्रेन अटकने की समस्या से निपटने के लिए मल्टी सेक्शन डिजिटल एक्सल काउंटर का उपयोग किया जाएगा। यह तकनीक ट्रेन की सटीक स्थिति बताएगी और दुर्घटनाओं को कम करेगी। इसमें लगे सेंसर से किसी भी सेक्शन में ट्रेन के प्रवेश होने पर पहिए की गिनती होगी और आवश्यक डेटा मिल जाएगा।

    Hero Image
    जलभराव प्रभावित ट्रैक पर नहीं अटकेगी ट्रेन। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। रेलवे यार्ड में जलभराव प्रभावित ट्रैक पर ट्रेन अटकने की रोकथाम को आधुनिक तकनीक की मदद ली जाएगी। इसके लिए मल्टी सेक्शन डिजिटल एक्सल काउंटर का उपयोग किया जाएगा।

    इस आधुनिक तकनीक से पटरी पर ट्रेन होने या न होने की जानकारी मिल सकेगी। इसमें लगे सेंसर से किसी भी सेक्शन में ट्रेन के प्रवेश होने पर पहिए की गिनती होगी और आवश्यक डेटा मिल जाएगा। धनबाद और चैनपुर यार्ड में मल्टी सेक्शन डिजिटल एक्सल काउंटर लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है मल्टी सेक्शन डिजिटल एक्सल काउंटर

    किसी भी ट्रेन के एक्सल यानी पहिए को इस उपकरण में लगे सेंसर की मदद से गिने जा सकते हैं। इससे ट्रैक या सेक्शन के व्यस्त या खाली रहने की सटीक जानकारी मिलती है। ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली में ट्रैक पर बिछाए गए सेंसर के माध्यम से सिग्नल नियंत्रित होते हैं।

    बारिश के दिनों में ट्रैक पर पानी भर जाने से फाल्ट का खतरा होता है जिससे ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली काम करना बंद कर देता है।

    मल्टी सेक्शन डिजिटल एक्सल काउंटर पानी भरने की स्थिति में भी सिग्नल को काम करने में मदद करता है। ट्रेन की स्थिति का सटीक पता लगाकर यह विफलताओं को काफी हद तक कम कर देता है।

    पूर्व रेलवे आसनसोल-गोरखपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा

    जामताड़ा यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने श्रावणी मेले के दौरान आसनसोल और गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 

    03527 आसनसोल–गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल 28 जुलाई से 10 अगस्त रात 9:00 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। जबकि 03528 गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 29 जुलाई से 11 अगस्त प्रतिदिन 1:45 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

    यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों सहित 12 स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी (अनारक्षित) कोच होंगे।

    वहीं, 03553/03554 आसनसोल-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 28 जुलाई आसनसोल से रवाना होगी और 29 जुलाई को दानापुर से रवाना होगी। इसकी शेष यात्राएं रद मानी जाएंगी।