Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस अस्पताल में Meenakshi Sheshadri का हुआ था जन्म वह अब खंडहर, पुनरुद्धार के लिए झारखंड विधानसभा में गूंजी आवाज

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Thu, 18 Mar 2021 06:46 PM (IST)

    अपने जमाने की मशहूर फिल्म अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री का जन्म 16 नवंबर 1963 को सिंदरी स्थित एफसीआइ अस्पताल में ही हुआ था। मीनाक्षी के पिता सिंदरी खाद ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिंदरी स्थित बंद एफसीआइ का अस्पताल और मीनाक्षी शेषाद्री ( फाइल फोटो)।

    सिंदरी, जेएनएन। साल 2002 में सिंदरी स्थित एफसीआइ खाद कारखाना बंद होने के साथ ही कंपनी द्वारा संचालित 206 शैय्या वाला अस्पताल भी बंद हो गया। इस अस्पताल की गिनती न सिर्फ धनबाद बल्कि झारखंड के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में होती थी। यहां कर्मचारियों को चिकित्सा की आधुनिक सुविधाएं मिलती थी। ऐतिहासिक रूप से भी इस अस्पताल का एक स्थान है। अपने जमाने की मशहूर फिल्म अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री का जन्म 16 नवंबर, 1963 को सिंदरी स्थित एफसीआइ अस्पताल में ही हुआ था। मीनाक्षी के पिता सिंदरी खाद कारखाने के सल्फेट प्लांट में काम करते थे। अब इस अस्पताल को चालू कराने का बीड़ा सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो ने उठाया है। उन्होंने झारखंड विधानसभा में यह मुद्दा उठाया है। चालू होने की उम्मीद का एक कारण यह भी है कि सिंदरी में नए सिरे से खाद कारखाना का निर्माण हो रहा है। यहां HURL खाद कारखाना लगा रहा है। इस साल के अंत तक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल चालू होने से लोगोंं को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

    सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने बुधवार को झारखंड विधानसभा में पिछले 19 वर्षों से सिंदरी के बंद हास्पिटल को खोलने का मामला उठाया और सरकार से आग्रह किया कि बंद हास्पिटल को अपने अधीन लेकर शीघ्र चालू करे। सिंदरी एफसीआइ सिंदरी के बंद अस्पताल को खोलने का मुद्दा झारखंड विधानसभा में भी गूंजा। सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने बुधवार को बजट सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा में सिंदरी के बंद हास्पिटल का मामला उठाया। विधायक ने कहा कि एफसीआइ सिंदरी प्रबंधन द्वारा संचालित 205 शैय्या वाला हास्पिटल के लंबे समय से बंद रहने से सिंदरी और इसके आस पास के लोगों को चिकित्सा में परेशानी होती है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि लोगों की चिकित्सा जरुरतों को पूरा करने के लिए अविलंब बंद हास्पिटल को अपने अधीन लेकर चालू करे।

    यह भी पढ़ें- Meenakshi Sheshadri: सामने आई फिल्म अभिनेत्री के बालपन की कहानी, सहेजने में जुटा लायंस क्लब; आप भी जानि

    खाद कारखाना के साथ ही 2002 में हो गया था बंद 

    भारत सरकार द्वारा 2002 में एफसीआई सिंदरी कारखाना को बंद कर दिए जाने के कारण एफसीआई सिंदरी प्रबंधन द्वारा संचालित 205 शैय्या का हास्पिटल पिछले 19 वर्षों से बंद पड़ा है। सिंदरी के लोगों के द्वारा चिकित्सा सुविधा के लिए इस हास्पिटल को खुलवाने का प्रयास किया जाता रहा है। परन्तु पहली बार जनप्रतिनिधि के रुप में विधायक इंद्रजीत महतो ने इस मामले को विधानसभा में उठाया और सरकार से आग्रह किया कि सरकार बंद हास्पिटल को अपने अधीन लेकर शीघ्र चालू करे। इसके पूर्व धनबाद जिला प्रशासन ने भी बंद हास्पिटल को खुलवाने का प्रयास किया था। इस संबंध में हर्ल के एमडी एके गुप्ता ने सिंदरी में जानकारी दी थी कि एफसीआइ के बंद हास्पिटल को खोलने के लिए जिला प्रशासन ने एफसीआइ उच्च प्रबंधन को बंद हास्पिटल के भवन के हस्तांतरण के लिए पत्र दिया था। लगभग चार माह बितने को है एफसीआइ प्रबंधन ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।