मेंस एसोसिएशन के चुनाव: जनवरी में पुलिसकर्मियों के बीच होगा घमासान, कर्मियों के बीच गठबंधन की राजनीति शुरू
Jharkhand News पुलिस मेंस एसोसिएशन की चुनाव तिथि सामने आ चुकी है जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों के बीच गठबंधन की राजनीति शुरू हो गई है। चुनाव लड़ने वाले पुलिसकर्मी आपसी तालमेल कर चुनाव लड़ने वाले पुलिसकर्मियों के पैनल बनाने में भी व्यस्त दिख रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला में दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की बदली हो सकती है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। पुलिस मेंस एसोसिएशन की चुनाव तिथि की घोषणा हो चुकी है। धनबाद समेत सात जिलों में एक साथ चुनाव होना है, जिसमें लोहरदगा, जमशेदपुर रेल, सरायढेला केला समेत अन्य कई जिला शामिल है।
सात जनवरी को धनबाद में मेंस एसोसिएशन जिला शाखा का चुनाव होगा। इसकी तैयारी में पुलिसकर्मी जुट गए हैं। चार जनवरी को नामांकन दाखिल करने व पांच जनवरी को नाम वापसी का अंतिम दिन तय है। चुनाव की वोटिंग सात जनवरी को पुलिस केंद्र में होना है।
सभी पदाधिकारी चुनाव की तैयारी में जुटे
पुलिस मेंस एसोसिएशन के पुराने सभी पदाधिकारी चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। पुलिसकर्मियों के बीच चुनावी समीकरण अभी से ही तैयार होने लगा है। पुलिसकर्मियों के बीच गुटबाजी भी शुरू हो गई है। चुनाव लड़ने वाले पुलिसकर्मी आपसी तालमेल कर चुनाव लड़ने वाले पुलिसकर्मियों के पैनल बनाने में भी व्यस्त दिख रहे हैं।
मेंस एसोसिएशन के पुराने पदाधिकारी भी चुनाव मैदान में पूरी ताकत के साथ उतरेंगे। ऐसी आशंका जताई जा रही है। इधर 5 दिसंबर को रांची मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय पदाधिकारियों ने बैठक कर चुनाव कराने के लिए सर्व सम्मति से निर्णय लिए हैं। धनबाद समेत सात जिलों में एक साथ चुनाव कराने को लेकर प्रांतीय पदाधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय के आलाधिकारियों को भी पत्रचार कर जानकारी दी है।
दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक ये होगा
यहां तक की चुनाव कराने के लिए चुनाव पदाधिकारियों की घोषणा हो चुकी है। धनबाद में झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन शाखा पीटीसी हजारीबाग के अध्यक्ष मुख्य चुनाव पदाधिकारी होंगे तथा चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष परमेश्वर महतो, प्रदेश संयुक्त महामंत्री संयुक्त महामंत्री कामेश्वर शर्मा एंव प्रदेश सहायक मंत्री तारेश्वर यादव को झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यालय रांची को लगाया गया है।
मालूम हो कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला में दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की बदली हो सकती है, पर बदली सिपाही हवलदार की होगी या नहीं इसको लेकर जिला में संशय की स्थिति बनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।