Jharkhand Politics: रांची की मांगोगे तो हम धनबाद का छोड़ेंगे नहीं... पढ़ें-दो भाजपा सांसदों के बीच रेल की राजनीति
गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए वाया धनबाद चलने वाली दूरंतो एक्सप्रेस को छीन चुके हैं। अब यह ट्रेन वाया जसीडीह चलती है। रांची के सांसद संजय सेठ धनबाद से फिरोजपुर के बीच चलने वाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस को छिनने में जुट गए हैं।

धनबाद, जेएनएन। नई ट्रेन चलाने की सिफारिश के बजाय पहले से चल रही ट्रेनों को लेकर माननीयों की खींचतान का खामियाजा आम जनों को भुगतना पड़ सकता है। पहले हावड़ा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस से हाथ धो चुकी धनबाद की जनता को एक नया डल सताने लगा है। यह डर है धनबाद से पंजाब जानेवाली सीधी ट्रेन सेवा छिनने का। धनबाद के सांसद का राजनीतिक रूप से कमजोर होने के कारण दूसरे क्षेत्रों के सांसद यहां की सुविधायओं को अपने क्षेत्र में खींच कर ले चले जा रहे हैं। धनबाद के सांसद कुछ नहीं कर पा रहे हैं। हो सकता है कि अपनी ही पार्टी भाजपा के सांसद होने के कारण वे दूसरों के खिलाफ मुंह नहीं खोलना चाहते हैं। लेकिन इसका खामियाजा धनबाद की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
पीएन सिंह हटिया-यशवंतपुर ट्रेन को धनबाद तक विस्तार करने की उठाते रहे मांग
हुआ कुछ यूं है कि धनबाद के भाजपा सांसद पशुपति नाथ सिंह रांची और हटिया से चलने वाली ट्रेनों का विस्तार धनबाद तक करने की मांग करते हैं। पिछले महीने 17 फरवरी को जब पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी धनबाद दौरे पर आए तो सांसद ने मांगों का पुलिंदा उन्हें सौंप दिया। धनबाद सांसद ने मांगे पेश की उनमें हटिया-यशवंतपुर ट्रेन का विस्तार धनबाद तक करने और गया-नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस का विस्तार भी धनबाद तक करने की मांग शामिल थी। इसके साथ ही उन्हाेंने रांची से जयनगर के बीच चलने वाली ट्रेन का विस्तार भी धनबाद तक करने की सिफारिश की थी। अब जब रांची संजय सेठ की बारी आई तो उन्होंने धनबाद से फिरोजपुर जानेवाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस लुधियाना एक्सप्रेस का विस्तार रांची तक करने की सिफारिश कर डाली। धनबाद सांसद ने तो बस महाप्रबंधक को मांगपत्र समर्पित किया था। रांची सांसद ने सीधे रेलमंत्री से मिलकर गंगा-सतलज एक्सप्रेस को रांची से चलाने की पेशकश कर दी। अब अगर रेलमंत्री ने इस ट्रेन के विस्तारीकरण की पहल कर दी तो धनबाद से एक और सीधी ट्रेन दिन जाएगी।
निशिकांत दुबे धनबाद को दे चुके झटका
इससे पहले 2017 में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने हावड़ा से नई दिल्ली जानेवाली दुरंतो एक्सप्रेस को धनबाद के बजाय जसीडीह और पटना होकर चलाने की सिफारिश की थी। उनकी सिफारिश पर दुरंतो के पहिए घूम गए और ट्रेन जसीडीह होकर चलने लगी। यही वजह है कि धनबाद के लोगों में यह डर सता रहा है कि कहीं गंगा-सतलज एक्सप्रेस भी रांची कूच न कर जाए। हालांकि अबकी बार इतना आसार नहीं है। इसका विरोध होना स्वभाविक है। अभी से सुगबुगाहट शुरू हो गई है।
गँगा-सतलज एक्सप्रेस के राँची तक विस्तार, IRCTC का कार्यालय राँची में खोलने, किसान रेल, विस्टाडोम कोच ट्रेन, चांडिल में विभिन्न ट्रेनों के ठहराव, टाटा-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन का परिचालन आरम्भ करने सहित क्षेत्र के कई मुद्दों को लेकर आज रेलमंत्री श्री .@PiyushGoyal जी से मिला। pic.twitter.com/9NbMiWSA8n
— Sanjay Seth (@SethSanjayMP) March 9, 2021
बैंक मोड़ चैंबर ने दी आंदोलन की चेतावनी
बैंक मोड़ चैंबर अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने रांची से सांसद की मांग का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि गंग-सतजल एक्सप्रेस का धनबाद से रांची तक विस्तार की मांग व्यवहारिक नहीं है। गाड़ी को धनबाद से उल्टी दिशा में बैक कर रांची ले जाना होगा। इस मुद्दे पर धनबाद के सांसद पीएन सिंह के बात की जाएगी। धनबाद रेल मंडल के प्रबंधक को भी ज्ञापन दिया जाएगा। इसी तरह के भी बदलाव की स्थिति में जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।