Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Weather: पांच दिनों में 5 डिग्री गिरा पारा, जमकर पड़ेगी ठंड; गिरिडीह-जामताड़ा की तुलना में धनबाद रहेगा सर्द

    By Tapas BanerjeeEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 08:04 AM (IST)

    Jharkhand Weather Forecast झारखंड में मौसम सर्द होता नजर आ रहा है। पिछले पांच दिनों में पांच डिग्री पारा गिरा है। नवंबर के पहले सप्ताह में तापमान में गिरावट पिछले साल की तुलना में थोड़ा ज्यादा है। धनबाद और इसके पड़ोसी जिलों की तुलना करें तो आज से धनबाद और बोकारो जिले में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री पर पहुंच सकता है।

    Hero Image
    Jharkhand Weather: पांच दिनों में 5 डिग्री गिरा पारा, जमकर पड़ेगी ठंड; गिरिडीह-जामताड़ा की तुलना में धनबाद रहेगा सर्द

    जागरण संवाददाता, धनबाद। सुबह-शाम गुलाबी ठंड और दोपहर में सुनहरी धूप का दौर जारी है। कई दिनों तक बादलों की आवाजाही रहने से चढ़ा पारा मौसम साफ होते ही फिर लुढ़कने लगा है।

    रविवार से ही शाम ढलने पर हल्की ठंड का एहसास होने लगा। सोमवार से इसमें और गिरावट का अनुमान है। 31 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 20-21 डिग्री के बीच था, जो रविवार को दो-तीन डिग्री खिसक कर 18 पर पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार से न्यूनतम तापमान 16 डिग्री पर जाने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं। तापमान में गिरावट से शाम ढलने पर मौसम पहले से ज्यादा सर्द हो सकता है।

    पिछले साल से इस बार नवंबर के पहले सप्ताह में ज्यादा गिरावट

    नवंबर के पहले सप्ताह में तापमान में गिरावट पिछले साल की तुलना में थोड़ा ज्यादा है। नवंबर 2022 में इस अवधि में न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री के बीच था। इस बार 16 पर रहने की संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान भी पिछले वर्ष 29-30 डिग्री पर था, जो इस बार 30 से 32 डिग्री के बीच है।

    गिरिडीह-जामताड़ा की तुलना में धनबाद-बोकारो रहेंगे सर्द

    धनबाद और इसके पड़ोसी जिलों की तुलना करें तो सोमवार से धनबाद और बोकारो जिले में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री पर पहुंच सकता है। गिरिडीह व जामताड़ा का न्यूनतम तापमान धनबाद व बोकारो की अपेक्षा दो डिग्री चढ़ा रहेगा। इन जिलों में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री पर रहने का अनुमान है।

    ये भी पढ़ें -

    Bihar Weather: तैयार हो जाइए! दीपावली के बाद एकदम बदलेगा मौसम, फिलहाल पछुआ ने गिराया पटना सहित 23 शहरों का तापमान