Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: जेल के महिला वार्ड से मोबाइल, चाकू, चिलम और बीड़ी का बंडल समेत कई सामान बरामद, दो पर मामला दर्ज

    धनबाद जेल में महिलाओं के वार्ड में भी मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं। महिला वार्ड से एडप्टर दो चार्जिंग केबल पांच लाइटर एक पेचकस एक ब्लेड उस्तरा छोटा चाकू गांजा पीने का चिलम दो बंडल बीड़ी एक बाल काटने की कैची बरामद की गई है। वहीं दो महिला कैदियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।

    By Niraj DubyEdited By: Mukul KumarUpdated: Wed, 06 Dec 2023 11:34 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या के बाद प्रशासन ने छानबीन में पूरी ताकत लगा दी है। इस दौरान न सिर्फ पुरुष वार्ड ही नहीं बल्कि महिलाओं के वार्ड में भी मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में दंडाधिकारी रविंद्रन ठाकुर के बयान पर धनबाद थाने में दो महिला बंदियों मालती टुंडू तथा सोनाली सिंह व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी हुई है।

    जेल का औचक निरीक्षण

    दंडाधिकारी रविंद्रनाथ ठाकुर ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि तीन दिसंबर को उपायुक्त के निर्देश पर ढाई बजे से सवा पांच बजे तक जेल के महिला वार्ड समेत अन्य वार्डों का औचक निरीक्षण किया।

    इस दौरान महिला वार्ड से एक रेडमी कंपनी का मोबाइल, दो इयर बड्स, 18 हजार 150 रुपये नकद, पेन ड्राइव बरामद हुए। इन्हें महिला बंदी मालती टुंडू ने अंतर्वस्त्र में छिपा लिया था।

    तलाशी में ये सामग्री बरामद होने पर उससे पूछताछ हुई। तब उसने बताया कि एक अन्य महिला बंदी सोनाली सिंह ने उसे ये सामग्री दी थी। उसे कहा था कि यह सामग्री छिपाकर रख ले।

    ये चीजें हुईं बरामद

    वार्ड चार के बरामदे के स्विच बोर्ड के पास तीन चार्जर, एक एडप्टर, दो चार्जिंग केबल, पांच लाइटर, नीले रंग का भारत कंपनी का कीपैड, काला कीपैड फोन, एक पेचकस एक ब्लेड, उस्तरा, छोटा चाकू, गांजा पीने की चिलम, दो बंडल बीड़ी, एक बाल काटने की कैची, बरामद की।

    दंडाधिकारी की शिकायत पर धनबाद थाना में उपरोक्त दोनों महिला बंदियों समेत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी हुई है।

    यह भी पढ़ें- चुनाव परिणाम पर घमासान, अब कांग्रेस ने जेडीयू पर बोला हमला, कहा- आरोप लगाने वाले अपने गिरेबान में झांके

    यह भी पढ़ें- स्कूल जा रही बच्ची को कुत्तों ने नोचा, गंभीर हालत पटना किया गया रेफर