Bihar News: स्कूल जा रही बच्ची को कुत्तों ने नोचा, गंभीर हालत पटना किया गया रेफर
बिहार में मंगलवार की सुबह स्कूल जा रही बच्ची को कुत्तों ने नोच डाला। की पहचान सिराही निवासी जनक मुखिया की पुत्री अंजलि कुमारी (08) के रूप में हुई है। हालत बिगड़ने पर उसे पटना मेडिकल कालेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सुबह स्कूल जाने के दौरान रास्ते में तीन-चार आवारा कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया।
जागरण संवाददाता, दरभंगा। बिहार में मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिराही गांव में मंगलवार की सुबह स्कूल जा रही बच्ची को कुत्तों ने नोच डाला। गंभीर हालत में उसे दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया।
उसकी पहचान सिराही निवासी जनक मुखिया की पुत्री अंजलि कुमारी (08) के रूप में हुई है। हालत बिगड़ने पर उसे पटना मेडिकल कालेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच की इमरजेंसी में मौजूद जनक मुखिया ने बताया कि उनकी बेटी सिराही के निजी स्कूल में पढ़ती है।
सुबह स्कूल जाने के दौरान रास्ते में तीन-चार आवारा कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया। शोर होने पर स्थानीय लोग जुटे तो कुत्ते भागे और बच्ची की जान बची। आनन-फानन उसे जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए।
वहां से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डीएमसीएच में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डा. प्रवीण कुमार के अनुसार, बच्ची की हालत नाजुक है। इसलिए बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच भेजा गया है।
शिक्षक की पिटाई से छात्रा गंभीर
बिहार में लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड के शरमा गांव स्थित श्री ढेरनाथ महादेव माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को एक शिक्षक ने नवम वर्ग की छात्रा के सिर पर डस्टर से मारा। छात्रा की पहचान गांव के ही निरंजन सिंह की पुत्री रानी कुमारी के रूप में की गई है। उसे गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है।
छात्रा ने पिटाई का आरोप शिक्षक सुब्रतो आचार्य पर लगाया है। वहीं, शिक्षक आचार्य का कहना है कि अनुशासनहीनता के कारण डस्टर से उसके पीठ पर मारा गया। इसी दौरान वह बचने के लिए झेंप गई, जिससे उसका सिर डेस्क से जा टकराया। छुट्टी के वक्त वह बेहोश हो गई।
स्थानीय स्तर पर उपचार के बाद स्वजन लखीसराय ले गए। डस्टर से मारने के कारण छात्रा के सिर के पिछले भाग में अंदरूनी चोट आने की बात पिता ने कही है।
उधर, शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) विमलेश कुमार चौधरी ने विद्यालय जाकर कक्षा नौ के बच्चों से घटना की जानकारी ली। डीईओ ने शिक्षकों से भी पूछताछ की।
डीईओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया शिक्षक को दोषी पाया गया है। छात्रा के साथ पिटाई मामले में आरोपित शिक्षक सुब्रतो आचार्य का वेतन बंद कर उसके निलंबन की अनुशंसा जिला परिषद नियोजन इकाई के सचिव से की गई है।
यह भी पढ़ें- 'द बर्निंग ट्रेन' बनने से बची पुरबइया एक्सप्रेस, स्टेशन पर मची अफरा तफरी, इधर-उधर भागने लगे यात्री
यह भी पढ़ें- राजद नेता शिवानंद तिवारी को एक वर्ष कारावास की सजा, इस मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।