Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: राजद नेता शिवानंद तिवारी को एक वर्ष कारावास की सजा, इस मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला

    Shivanand tiwari मानहानि मामले में राजद के दिग्गज नेता शिवानंद तिवारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें एमपी एमएलए कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है। अदालत ने इस मामले में 16 सितंबर 2019 को संज्ञान लिया। 17 अप्रैल 2023 को आरोपित शिवानंद तिवारी ने अपना बयान दर्ज कराया था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने शिवानंद तिवारी को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

    By Jagran NewsEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Wed, 06 Dec 2023 08:09 AM (IST)
    Hero Image
    राजद नेता शिवानंद तिवारी को एक साल की सजा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। मानहानि वक्तव्य देने के मामले में एमपी-एमएलए अदालत की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी सारिका बहालिया ने मंगलवार को वरिष्ठ राजद नेता शिवानंद तिवारी को एक वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने उनपर 10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। हालांकि, बंधपत्र दाखिल करने पर विशेष अदालत ने दोषी को औपबंधिक जमानत प्रदान कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए क्या है मामला?

    परिवादी संजय कुमार झा ने 15 सितंबर, 2018 को शिवानंद तिवारी के खिलाफ परिवाद दायर कर आरोप लगाया था कि उन्होंने सात अगस्त, 2018 को एक संवाददाता सम्मेलन में उनके और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबंधों को लेकर अपमानजनक वक्तव्य दिया था। इससे उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई थी।

    अदालत ने इस मामले में 16 सितंबर, 2019 को संज्ञान लिया। 17 अप्रैल, 2023 को आरोपित शिवानंद तिवारी ने अपना बयान दर्ज कराया था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने शिवानंद तिवारी को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

    यह भी पढ़ें

    Bihar News: बिहार के 40 कॉलेजों की मान्यता रद्द, इस वजह से शिक्षा मंत्री ने लिया फैसला

    KK Pathak: कितने पढ़े लिखे हैं केके पाठक? इन डिग्रियों के साथ UPSC में लहराया था परचम