Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Winter Session 2023: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू, सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 12:10 PM (IST)

    Winter Session 2023 झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह सात दिनों तक यानी कि 21 दिसंबर तक चलेगा। यह राज्य सरकार की यह अंतिम और पांचवी शीतकालीन सत्र होगा। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है। केवल विशेष अवकाश में भी छुट्टी मांग सकेगे।

    Hero Image
    15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। 15 दिसंबर से झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। यह शीतकालीन सत्र 7 दिनों तक अर्थात 21 दिसंबर तक चलेगा। इधर दिसंबर के महीने आने के बाद छुट्टी का इंतजार कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को झटका लगा है। सरकार ने 15 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर के बीच सभी विभागों की अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टी को रद्द कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष अवकाश की ही सिर्फ मिलेगी अनुमति

    विशेष अवकाश में ही अधिकारी और कर्मचारी सरकार की अनुमति के बाद छुट्टी ले सकते हैं। इधर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी सिविल सर्जन समेत अन्य पदाधिकारी को पत्र लिखकर छुट्टी रद्द का निर्देश दिया है।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

    शीतकालीन सत्र में सभी को करना होगा काम

    विधानसभा के शीतकालीन सत्र 7 दिनों तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न विभागों में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी भी अपनी-अपनी ड्यूटी करेंगे।

    विधानसभा में पूछे गए सवालों के जवाब एवं आंकड़ों के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारियों से संपर्क किया जा सकता है।

    इसके लिए जरूरी है कि अधिकारी और कर्मचारी अपने विभाग में और ड्यूटी पर रहे। अति आवश्यक अवकाश के लिए अपर मुख्य सचिव से अनुमति लेना अनिवार्य है।

    इस सरकार की अंतिम शीतकालीन सत्र के आसार

    राज्य सरकार की यह अंतिम और पांचवी शीतकालीन सत्र होगा। इसके बाद 2024 अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा का संभवत चुनाव होना है। ऐसी स्थिति में शीतकालीन सत्र आगे नहीं हो सकती है। शीतकालीन सत्र में इस बार काफी हंगामा के आसार हैं।

    यह भी पढ़ें: Dhiraj Sahu News: मुश्‍किलों में फंसे धीरज साहू के तारणहार बने इरफान अंसारी, कहा- भाजपा वाले क्‍यों इतना बोल रहे हैं? देखें वीडियो

    यह भी पढ़ें: Coal India कर्मचारियों की मौज ही मौज, वर्कर्स को पढ़ाई के लिए अब कंपनी देगी स्‍टडी लीव, छुट्टियों का प्रमोशन पर नहीं पड़ेगा असर