Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'राहुल की चौथी पीढ़ी भी...', अमित शाह ने कांग्रेस नेता को दे दी खुली चुनौती; मुस्लिम आरक्षण पर फिर दिया बयान

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 01:15 PM (IST)

    भाजपा के नेता अमित शाह ने झारखंड में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनी तो मुस्लिम आरक्षण लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस और झामुमो पर घोटाले का आरोप लगाया और भाजपा की सरकार बनाने के लिए लोगों से अपील की। उन्होंने कई वादे किए जिनमें बेरोजगारी भत्ता जमीन रजिस्ट्री एक रुपया में किसानों का धान 3100 रुपये क्विंटल खरीदना शामिल हैं।

    Hero Image
    धनबाद में अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना। फ़ोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, धनबाद। यहां की सरकार बदलने के लिए संकल्प की मुट्ठी बांध कर जय श्रीराम बोलिये और सरकार बदल दीजिये। भाजपा की सरकार बनी तो किसी भी हालत में मुस्लिम आरक्षण लागू नहीं किया जाएगा। यहां तक कि राहुल गांधी की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 दोबारा लागू नहीं कर सकती है। यह बातें अमित शाह ने मंगलवार को जोड़ापोखर के जियालगोरा स्टेडियम में कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां वे झरिया से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने महज 25 मिनट संबोधन दिया। उन्होंने मदन मोहन मालवीय को याद किया और कहा कि आने वाले 20 नवंबर को वोट दें। आपका एक वोट झारखंड के भविष्य तय करेगा। करोड़पति झामुमो की सरकार चाहिए या खुद को लखपति बनाने वाली सरकार।

    नोट गिनने के लिए रांची की सारी मशीन गर्म हो गई- शाह

    शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता के घर से 350 करोड़ और झामुमो के मंत्री आलमगीर आलम के यहां से 35 करोड़ बरामद हुआ। नोट गिनने के लिए रांची की सारी मशीन गर्म हो गई।

    उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनी तो वह लूटने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और झमुमो ने मनरेगा, खनन, भूमि, शराब, सेना की जमीन का घोटाला किया। यह घोटाला वाली सरकार है।

    अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पत्थर पर लकीर होती है। गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपये आपके एकाउंट में हर माह जाएगा। गैस सिलेंडर 500 रुपये में देंगे। दीपावली और रक्षा बंधन पर दो सिलेंडर मुफ्त मिलेगा।

    अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि भाजपा की सरकार ला दो हर महीने हमारी सरकार 2000 रुपये बेरोजगारी भत्ता के रूप में देगी। जमीन रजिस्ट्री एक रुपये में होगा।

    चुन-चुनकर इन्हें निकलेंगे- शाह

    उन्होंने कहा कि किसानों का धान 3100 रुपये क्विंटल खरीदा जाएगा। इसके अलावा 2500 रुपये पेंशन देंगे। हेमंत बाबू घुसपैठिये ला रहे हैं। वे झारखण्ड का हक मार रहे है। भाजपा की सरकार बना दो चुन-चुनकर इन्हें निकलेंगे। हमने राम मंदिर बनाया। सोमनाथ मंदिर सोने का बन रहा है।

    गृह मंत्री ने आगे कहा कि कोयला तस्करी हमारी दीदी रागिनी सिंह खत्म कर देगी। हेमंत की सरकार में नौकरी के लिए मरना पड़ता है। भाजपा की सरकार में नियुक्ति पत्र घर तक पहुंचेगा।कांग्रेस आरक्षण विरोधी पार्टी है। ये मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहती है। मुस्लिम को आरक्षण नहीं देंगे।

    यह भी पढ़ें-

    केंद्र सरकार ने अंतर-राज्यीय परिषद की स्थायी समिति का किया पुनर्गठन, अमित शाह करेंगे अध्यक्षता

    Amit Shah: 'अगर घुसपैठिया आदिवासी महिला से शादी करेगा तो भी उसे जमीन नहीं मिलेगी', झारखंड में अमित शाह का वादा