JEE Main Jharkhand Topper: धनबाद के अभिमन्यु ने लहराया परचम, 99.99 परसेंटाइल के साथ किया स्टेट टॉप
जेईई मेन 2025 सत्र 1 के परिणाम मंगलवार शाम को जारी किए गए जिसमें धनबाद के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मोंटफोर्ट एकेडमी के अभिमन्यु तिवारी ने 99.99 प्रतिशत अंक के साथ राज्य में टॉप किया और राष्ट्रीय स्तर पर 22वां स्थान हासिल किया। धनबाद के लगभग 25 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए जिनमें आदित्य मिश्रा और मोहम्मद इब्राहिम भी शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, धनबाद। जेईई मेन 2025 के सेशन-वन का परिणाम (JEE Main 2025 Session 1 Result OUT) मंगलवार की शाम जारी हो गया। इस परीक्षा में धनबाद के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। राजगंज के मोंटफोर्ट एकेडमी के छात्र अभिमन्यू टिबरेवाल ने 99.99 परसेंटाइल के साथ पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया। पूरे देश में उसे 22वां स्थान मिला है।
एक्सपर्ट के अनुसार, धनबाद के करीब 25 छात्रों को 99 परसेंटाइल से अधिक मिले हैं। इनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र अधिक हैं। डीपीएस के छात्र आदित्य मिश्रा ने 99.93 परसेंटाइल प्राप्त किया। वासेपुर के मोहम्मद इब्राहिम को भी 99.93 परसेंटाइल मिले हैं।
धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच के छात्र इब्राहिम और श्री श्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम का छात्र आदित्य भारद्वाज को 99.83 परसेंटाइल मिले हैं। दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र वेद प्रकाश को 99.60 परसेंटाइल, दिल्ली पब्लिक स्कूल के वेद प्रकाश को 99.60 परसेंटाइल, मनईटांड़ के अभिनय कुमार को 99.24 परसेंटाइल मिले हैं।
धनबाद के 30 छात्रों को 99 परसेंटाइल से अधिक अंक
बुधवार रात तक जारी आंकड़े के अनुसार, धनबाद के 30 छात्रों को 99 परसेंटाइल से अधिक अंक मिले हैं। 95 परसेंटाइल से अधिक स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या 150 से अधिक है। डीएवी पब्लिक स्कूल कोयलानगर, धनबाद पब्लिक स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा।
राजकमल के छह छात्रों को 90 परसेंटाइल से अधिक अंक
राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के छह छात्रों को 90 परसेंटाइल से अधिक अंक मिले हैं। इनमें आंचल अग्रवाल 98.94, पीयूष कुमार 97.33, साहिल अंसारी 93.82, देबोजीत हलदर 93.15, स्वास्तिक कुमारी 91 और मान्यता गुप्ता ने 90 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है। इसके साथ स्कूल के 20 छात्रों को 90 परसेंटाइल से अधिक अंक मिले हैं। स्कूल के प्राचार्य सुमंत मिश्रा ने छात्रों को बधाई दी।
दिल्ली पब्लिक स्कूल के 18 छात्रों 90 परसेंटाइल से अधिक अंक
दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा। पांच छात्रों को 99 परसेंटाइल से अधिक अंक मिले हैं। इनमें आदित्य मिश्रा को 99.93, सार्थक 99.78, वेद प्रकाश 99.60, शिवाय जायसवाल 99.13 तथा यश भोजगरिया को 99.00 परसेंटाइल मिले हैं। हर्ष शेखर 98.88, अदरिज सरकार 98.70, आदित्य शर्मा 98.50, अरशिच सामंता 98.10, सयन तिवारी 97.82, आदित्य राज 96.70, कृषांग बनर्जी 95.18, शिवम तुलस्यान 95.04, अभिनव ठाकुर 94.95, मयंक झा 94.35, प्रज्ञा झा 93, प्रभाकर परासर 92.34, उत्कर्ष कुमार 90.05 परसेंटाइल अंक मिले हैं। 20 बच्चों ने 80 परसेंंटाइल से अधिक अंक का स्कोर किया है। प्राचार्या डॉ. सरिता सिन्हा ने सफल छात्रों को बधाई दी।
आईएएस अबू इमरान का भांजा है इब्राहिम, मामा से मिली प्रेरणा
संस, वासेपुर : 99.93 परसेंटाइल के साथ सफल हुए वासेपुर के मोहम्मद इब्राहिम आइएएस अबू इमरान का भांजा है। इब्राहिम के पिता नौशाद आलम सीएमपीएफ कर्मी हैं। मां हीना फिरदौस गृहिणी हैं। उसकी बहन फिरदौस ने नीट में सफलता हासिल की है। इब्राहिम का कहना है कि परिवार के सदस्यों के साथ मामा उसकी प्रेरणा हैं। अपने मामा की तरह उसे भी सफलता की ऊंचाई को छूने की हसरत है।
बीआइटी सिंदरी के प्रोफेसर का पुत्र है डीपीएस छात्र आदित्य
99.93 परसेंटाइल के साथ सफल हुए डीपीएस छात्र आदित्य मिश्रा बीआइटी सिंदरी के रसायन शास्त्र के व्याख्याता डा. मनोज मिश्रा का पुत्र है। उसने 10वीं तक डिनोबली सीएफआरआइ से पढ़ाई की थी और 10वीं में उसे 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ था। मां रत्ना मिश्रा डीएवी सीएफआरआइ में शिक्षिका हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।