Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main Result 2025: जेईई मेन के पहले सेशन का रिजल्ट जारी, सामने आया बिहार के टॉपर का नाम

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 08:57 PM (IST)

    जेईई मेन पहले सत्र का परिणाम घोषित हो चुका है। बिहार में हाजीपुर के छात्र ने टॉप किया है। इस बार 14 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है। बिहार में सबसे अधिक हाजीपुर के पाणिनि ने 99.99442 परसेंटाइल प्राप्त किया है। जेईई मेन रैंक के आधार पर एनआईटी और ट्रीपल आईटी तथा जेईई एडवांस की रैंक पर आईआईटी में नामांकन होगा।

    Hero Image
    जेईई मेन के पहले सेशन का रिजल्ट जारी, बिहार में हाजीपुर के छात्र ने किया टॉप

    जागरण संवाददाता, पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को जेईई मेन पहले सत्र का परिणाम (JEE Main Result) जारी कर दिया है। इस बार 14 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है। इसमें बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश आदि राज्यों से एक भी परीक्षार्थी नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में सबसे अधिक हाजीपुर के पाणिनि ने 99.99442 परसेंटाइल प्राप्त किया है। 100 परसेंटाइल में राजस्थान के पांच, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के दो-दो, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक एवं तेलंगाना के एक-एक विद्यार्थी शामिल हैं। पिछले साल जेईई मेन में राज्य के एक विद्यार्थी ने 100 परसेंटाइज प्राप्त किया था।

    बिहार के 60 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

    जेईई मेन में जनवरी सत्र में राज्य के 60 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। एनटीए जनवरी और अप्रैल सत्र में सबसे बेहतर के परसेंटाइल के आधार पर अप्रैल में रैंक जारी करेगा। जिसके आधार पर श्रेणीवार 2.5 लाख विद्यार्थी जेईई एडवांस में शामिल होने की योग्यता प्राप्त करेंगे।

    जेईई मेन की रैंक के आधार पर एनआईटी और ट्रीपल आईटी तथा जेईई एडवांस की रैंक पर आईआईटी में नामांकन होगा। जेईई मेन पहले सत्र में 12 लाख 58 हजार 136 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

    इसमें सामान्य श्रेणी के चार लाख 66 हजार 358, ईडब्ल्यूएस के एक लाख 38 हजार 699, ओबीसी के चार लाख 90 हजार 275, एससी के एक लाख 22 हजार 845 तथा एसटी के 39 हजार 95 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। एनटीए ने 39 परीक्षार्थियों का परिणाम रोक दिया है।

    बेहतर रैंक के लिए कमजोर पहलुओं पर दें ध्यान:

    पटना साइंस कालेज में सहायक प्राध्यापक डॉ. अशोक कुमार झा के अनुसार जिन्हें जनवरी सत्र में संतोषजनक परसेंटाइल प्राप्त नहीं हुआ है। वह परेशान होने के बजाए अपने कमजोर पहलुओं की पहचान कर अप्रैल सत्र की तैयारी में जुट जाएं। अप्रैल सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। 25 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अप्रैल सत्र की परीक्षा एक से आठ अप्रैल के बीच तथा परिणाम 17 अप्रैल को जारी किया जायेगा।

    जेईई एडवांस 2025 का आयोजन आईआईटी कानपुर 18 मई को दो पाली में ऑनलाइन माध्यम से करेगा। बिहार बोर्ड के 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा समाप्त हो गई है। वह अब पूरी तरह से जेईई की तैयारी में जुट जाएं।

    वहीं, सीबीएसई और आइसीएसई की 12वीं की परीक्षा प्रारंभ होनी वाली है। उक्त दोनों बोर्ड के विद्यार्थी जेईई के साथ-साथ 12वीं की परीक्षा पर भी ध्यान दें। एनआईटी व आईआईटी में नामांकन के लिए 12वीं में 75 प्रतिशत अंक या संबंधित बोर्ड के 20 परसेंटाइल में शामिल होना अनिवार्य है।

    यहां देखें परिणाम- https://jeemain.nta.nic.in/

    ये भी पढ़ें- JEE Mains 2025 Result: जेईई मेन रिजल्ट लिंक एक्टिव, 14 स्टूडेंट्स ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल, आयुष सिंघल ने किया टॉप

    ये भी पढ़ें- JEE Main Result 2025 OUT: जेईई मेन रिजल्ट लिंक jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव, इस पेज पर दिए लिंक से सीधे करें चेक