JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी की परीक्षा और ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि, जानें इसकी पूरी डिटेल
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) 2023 के द्वितीय सत्र के परीक्षा की तिथि और आनलाइन आवेदन करने की की तिथि जारी कर दी है। जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा छह अप्रैल से जबकि 12 मार्च तक कर सकेंगे आनलाइन आवेदन।

जागरण संवाददाता, धनबाद। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) 2023 के द्वितीय सत्र की परीक्षा तिथि और इसके लिए आनलाइन आवेदन करने की तिथि बुधवार देर रात जारी कर दी। जेईई मेन द्वितीय सत्र का आयोजन छह, आठ, दस, 11 एवं 12 अप्रैल को होगा। इसके साथ ही दो अतिरिक्त दिन 13 व 15 अप्रैल संरक्षित श्रेणी में रखे गये हैं। आकस्मिक परिस्थिति में इन दोनों तिथियों में परीक्षा कराई जा सकती है।
परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन करने की तिथि
आनलाइन आवेदन करने की तिथि 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है और 12 मार्च रात नौ बजे आवेदन करने की अंतिम तिथि है। आनलाइन आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 12 मार्च को रात 11:50 बजे तक है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने जेईई मेन प्रथम सत्र के लिए परीक्षा शुल्क का आनलाइन आवेदन किया और अब दूसरे सत्र की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उन्हें प्रथम सत्र में प्रदान किए गए अपने पिछले आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लाॅग इन करना आवश्यक होगा।
ऐसे छात्र पेपर, परीक्षा का माध्यम, पात्रता का राज्य कोड, वर्तमान व स्थायी पता प्रमाण पत्र अपलोड करते हुए दूसरे सत्र के लिए शहर का चयन कर परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को एक से अधिक आवेदन भरने की अनुमति नहीं है। एक से अधिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। एनटीए के सिटी कोआर्डिनेटर आशुतोष कुमार ने बताया कि जेईई मेन-2023 के दूसरे सत्र के लिए आवेदन फार्म jeemain.nta.nic.in पर भरा जा सकता है।
जेईई मेन 2023 के लिए आवेदन शुल्क
- अनारक्षित-ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए एक हजार रुपये।
- अनारक्षित-ओबीसी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये।
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी एवं ट्रांसजेंडर श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये।
आवेदन के लिए जरूरी पात्रता
- जेईई मेन के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करने वाले छात्रों को प्रवेश के लिए विचार नहीं किया जाएगा।
- 2021 या 2022 में 12वीं पास करने वाले या 2023 में 12वीं परीक्षा देने वाले उम्मीदवार जेईई मेन 2023 फार्म भरने के लिए पात्र होंगे।
- 2021 से पहले 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार जेईई मेन 2023 में शामिल होने के योग्य नहीं हैं।
- उम्मीदवारों के पास 12वीं कक्षा में अनिवार्य विषय के रूप में भौतिकी और गणित के साथ-साथ रसायन विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, जीव विज्ञान, तकनीकी व्यावसायिक विषय होना चाहिए।
- आइआइटी और एनआइटी में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होता है। बीआर्क प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- एक उम्मीदवार लगातार तीन वर्ष तक वर्ष में दो बार जेईई मेन प्रवेश के लिए प्रयास कर सकता है। इस तरह एक उम्मीदवार जेईई मेन परीक्षा में छह प्रयासों के लिए उपस्थित हो सकता है।
- जेईई मेन 2023 में उपस्थित होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन से उतरने वाले हो जाए सावधान! फुसरो स्टेशन में महिला संग हुआ बड़ा हादसा, दोनों पैर कटे, सिर भी फटा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।