चलती ट्रेन से उतरने वाले हो जाए सावधान! फुसरो स्टेशन में महिला संग हुआ बड़ा हादसा, दोनों पैर कटे, सिर भी फटा
फुसरो स्टेशन में चलती ट्रेन से उतरने के दौरान महिला के दोनों पैर कटे और सिर भी फट गया। वह गिरिडीह जिला के मधुबन में अपनी भगिनी की शादी में शरीक होने के लिए आई थीं। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया।

संवाद सहयोगी, फुसरो (बेरमो)। बेरमो थाना अंतर्गत गोमो-बरकाकाना रेलवे मार्ग के फुसरो स्टेशन में बुधवार को मदार-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट से मध्य प्रदेश के सनोदा निवासी प्रदीप जैन की 50 वर्षीय पत्नी मुन्नी जैन के दोनों पैर कट गए। फुसरो स्टेशन में ट्रेन से उतरने के बाद सामान चेक करने के लिए दोबारा ट्रेन में चढ़कर उतरने के समय में यह दुर्घटना हुई। वह गिरिडीह जिला के मधुबन में अपनी भगिनी की शादी में शरीक होने के लिए आई थीं।
महिला के दोनों पैर कटे, सिर भी फटा
फुसरो स्टेशन में उतरकर उन्हें स्वजनों के साथ सड़क मार्ग से मधुबन जाना था। दुर्घटना होते ही उन्हें स्टेशन मास्टर व रेलवे के कर्मचारियों ने उपचार के लिए सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया, जहां सीएमओ डा. अरविंद कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डा. शैल्या, डा. शादाब अहमद ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची रेफर कर दिया। उनके दोनों पैर कट गए। दाहिना पैर घुटना के नीचे से तो बायां पैर एड़ी समेत कट गया। साथ ही सिर भी फट गया।
शादी में शामिल होने के लिए परिवार संग आई थी महिला
प्रदीप जैन अपनी पत्नी मुन्नी जैन व अन्य दो दर्जन स्वजनों के साथ मदार-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन से पारसनाथ के मधुबन में भगिनी के विवाह समारोह में शरीक होने के लिए आए थे। फुसरो रेलवे स्टेशन में ट्रेन रुकने बाद दोनों पति-पत्नी प्लेटफार्म में उतर गए थे। तभी मुन्नी जैन पुनः ट्रेन में चढ़कर अपने बर्थ पर कोई सामान छूट तो नहीं गया, यह देखने के लिए वापस से ट्रेन में चढ़ी और उसी दौरान उतरते वक्त ट्रेन चल पड़ी।
पैर फिसल जाने से हुआ भयंकर हादसा
उन्होंने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की, तो पैर फिसल जाने के कारण वह नीचे गिर गईं। उनका पैर प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच आ गया। प्लेटफार्म में मौजूद यात्रियों ने उन्हें खींचकर किनारे किया। उसके बाद उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से एंबुलेस के जरिये रांची ले जाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।