Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Politics: JBKSS पार्टी नहीं करेगी किसी भी दल से समझौता, 2 विस सीटों पर चुनाव लड़े सकते हैं जयराम महतो!

    इस साल झारखंड में विधानसभा चुनाव होंगे और ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी चुनावी तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) ने राज्य की लगभग 50 से अधिक विधानसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा कर सकती है। वहीं गिरिडीह लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले जयराम महतो ने विधानसभा चुनाव में दो सीटों से लड़ेंगे।

    By Dileep Kumar Sinha Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sun, 28 Jul 2024 02:51 PM (IST)
    Hero Image
    जेबीकेएसएस ने लिया राजनैतिक पार्टी से समझौता नहीं करने का एलान (फाइल फोटो)

    दिलीप सिन्हा, धनबाद। लोकसभा चुनाव में आठ सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारने और गिरिडीह लोकसभा सीट से करीब साढ़े तीन लाख वोट लाने वाले जयराम महतो विधानसभा चुनाव में खुद दो सीटों से लड़ेंगे।

    साथ ही उनका संगठन झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) सह झारखंड क्रांतिकारी लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा विधानसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक पार्टी से तालमेल नहीं करेगा।

    जेबीकेएसएस 50 सीटों पर उतारेगी अपने प्रत्याशी

    जेबीकेएसएस उत्तरी छोटानागपुर की सभी 25 समेत राज्य की करीब 50 से अधिक विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगी। जेबीकेएसएस का पहला प्रदेश केंद्रीय महासम्मेलन रविवार को यहां न्यू टाउन हॉल में होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सम्मेलन में जयराम महतो समेत पूरे राज्यभर से उनके करीब एक हजार से अधिक पार्टी के नेता जुटेंगे। इसी सम्मेलन में जयराम महतो विधानसभा चुनाव को लेकर अपने संगठन की रणनीति तय करेंगे। इसकी पुष्टि खुद जयराम महतो ने दैनिक जागरण से बातचीत में की है।

    ये नेता संगठन में होंगे शामिल

    जेबीकेएसएस के सम्मेलन में गोमिया के भाजपा नेता गुनानंद महतो, झामुमो के पूर्व राज्यसभा सदस्य संजीव कुमार के भतीजे व अधिवक्ता विदेश कुमार दां समेत राज्यभर के कई नेता संगठन में शामिल होंगे। जयराम महतो ने बताया कि वह खुद दो विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

    धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सिंदरी, गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के टुंडी, डुमरी व गोमिया और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मांडू में से किसी दो सीट से वह लड़ेंगे। गिरिडीह से उनका लड़ना तय है, जबकि धनबाद और हजारीबाग में से किसी एक लोकसभा क्षेत्र की सीट से लड़ेंगे।

    क्यों लिया दो सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय

    दो सीटों से चुनाव लड़ने के सवाल पर जयराम ने बताया कि उनके लड़ने का प्रभाव आसपास की दूसरी विधानसभा सीटों पर पड़ेगा। इसी कारण दो सीटों से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। लोकसभा चुनाव में आठ लोकसभा सीटों से हमारे प्रत्याशी मैदान में थे।

    इस बार विधानसभा चुनाव में उन आठों के अलावा जमशेदपुर और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों में भी प्रत्याशी देंगे। धनबाद में रविवार को होने वाले प्रदेश महासम्मेलन में इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

    सिल्ली से कौन चुनाव लड़ेगा के सवाल पर कहा कि झामुमो के पूर्व विधायक अमित महतो से बातचीत चल रही है। रामगढ़, सिल्ली, मांडू, डुमरी, गोमिया, टुंडी, सिंदरी, बाघमारा, बेरमो, इचागढ़ समेत कई सीटों पर हम काफी मजबूत हैं।

    ये भी पढे़ं-

    Jharkhand New Governor: संतोष गंगवार होंगे झारखंड के नए राज्यपाल, राधाकृष्‍णन महाराष्‍ट्र के गवर्नर बनेंगे

    'चमरा लिंडा पर क्यों नहीं की कार्रवाई?', सदस्यता खत्म होने पर भड़के लोबिन हेम्ब्रम; सरकार पर निकाली भड़ास