धनबाद से दिल्ली और जम्मू जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, अब एलएचबी इकोनॉमी कोच से चलेगी स्पेशल ट्रेनें
धनबाद से जम्मू और चंडीगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन अब एलएचबी इकोनॉमी कोच से चलेगी। धनबाद-चंडीगढ़ ट्रेन 1 अगस्त से और धनबाद-जम्मू 2 अगस्त से शुरू होगी बुकिंग शुरू हो गई है। जम्मू के लिए चार और चंडीगढ़ के लिए पांच फेरे होंगे। धनबाद से दिल्ली के लिए सप्ताह में चार दिन एक नई ट्रेन मिलेगी। जम्मूतवी एक्सप्रेस की तुलना में किराया भी कम होगा।

जागरण संवाददाता, धनबाद। गरीब रथ के रैक से चलने वाली धनबाद से जम्मू और चंडीगढ़ की स्पेशल ट्रेन को एलएचबी इकोनामी कोच से चलाने की तिथि की घोषणा हो गई।
गुरुवार की शाम पूर्व मध्य रेल ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया। धनबाद से चंडीगढ़ की ट्रेन शुक्रवार से एलएचबी इकोनामी कोच से चलेगी।
धनबाद-जम्मू स्पेशल दो अगस्त से चलेगी। दोनों ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। जम्मू की ट्रेन को फिलहाल दोनों ओर से केवल चार-चार फेरे तक चलाने की घोषणा हुई है।
धनबाद से चंडीगढ़ की ट्रेन दोनों ओर से पांच-पांच फेरा लगाएगी। दोनों ट्रेनों के चलने से धनबाद से दिल्ली के लिए सप्ताह में चार दिन नई ट्रेन मिल जाएगी।
इतना होगा किराया
धनबाद से जम्मू तक का किराया 1625 रुपये चुकाना होगा। दिल्ली के लिए 1315 रुपये व धनबाद से चंडीगढ़ तक 1450 रुपये चुकाना होगा।
जम्मूतवी एक्सप्रेस की तुलना में इस ट्रेन से जम्मू पहुंचने में समय व किराया दोनों कम लगेगा। जम्मूतवी एक्सप्रेस के थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी में 1740 रुपये किराया है। स्पेशल ट्रेन में 115 रुपये कम चुकाना होगा।
कब से कब तक चलेगी
- 03309 धनबाद-जम्मू एसी स्पेशल प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को दो से 12 अगस्त तक
- 03310 जम्मू-धनबाद एसी स्पेशल प्रत्येक बुधवार शुक्रवार को तीन से 13 अगस्त तक
- 03311 धनबाद-चंडीगढ़ एसी स्पेशल प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार एक से 15 अगस्त तक
- 03312 चंडीगढ़-धनबाद एसी स्पेशल प्रत्येक गुरुवार व रविवार को तीन से 17 अगस्त तक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।