Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime : धनबाद में इंटर की छात्र-छात्रा का गला रेता, एक की मौत; इलाके में मचा हड़कंप

    Jharkhand Crime धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित पोलाडीह के पास एक बाउंड्री के अंदर इंटर की छात्रा निशा कुमारी महतो और इंटर का छात्र विशाल रजवार का गला रेत दिया गया। छात्रा निशा कुमारी की जान घटनास्थल पर ही चली गई। वहीं गंभीर अवस्था में छात्र विशाल कुमार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।

    By Jagran News Edited By: Shashank Shekhar Updated: Wed, 08 May 2024 04:17 PM (IST)
    Hero Image
    Jharkhand Crime : धनबाद में इंटर की छात्र-छात्रा का गला रेता, एक की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित पोलाडीह के पास एक बाउंड्री के अंदर इंटर की छात्रा निशा कुमारी महतो और इंटर का छात्र विशाल रजवार का गला रेत दिया गया। छात्रा निशा कुमारी की जान घटनास्थल पर ही चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, गंभीर अवस्था में छात्र विशाल कुमार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। विशाल की स्थिति काफी नाजुक है। घटना बुधवार दोपहर 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

    क्या है मामला

    बताया जाता है कि एक बाउंड्री के पीछे लहूलुहान अवस्था में निशा पड़ी हुई थी, जबकि विशाल भी तड़प रहा था। इस पर आसपास के लोगों की नजर पड़ी। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद दोनों को अस्पताल लाया गया।

    यहां जांच के बाद डॉक्टरों की टीम ने छात्रा निशा कुमारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि छात्र विशाल का इलाज जारी है। दोनों की उम्र 18 से 20 साल बताई जा रही है। लड़की यादवपुर प्लस टू स्कूल में इंटर की छात्रा है।

    वहीं, लड़का राजगंज इंटर कॉलेज में इंटर का छात्र है। घटना की सूचना घरवालों को दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

    ये भी पढ़ें- 

    Jharkhand ED Raid: ईडी की टीम अब मंत्री के PS को लेकर दफ्तर पहुंची, नौकर के घर से मिला था नोटों का पहाड़

    Tata Steel Jobs 2024: टाटा स्टील में इस पद पर निकली बहाली, 5 लाख 60 हजार सालाना पैकेज; ऐसे करें आवेदन