Indian Railways: अंग्रेजों के समय से चली आ रही व्यवस्था रेलवे ने बदली, बौखलाए गार्ड और चालक बोले- कभी भी हो सकता है हादसा
हावड़ा से इंदौर जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस चंबल एक्सप्रेस नेताजी एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनों में अब धनबाद के गार्ड और ड्राइवर काम करेंगे। रेलवे ने दशकों पुरानी व्यवस्था में बदलाव करने का आदेश जारी कर दिया है। पहले इन ट्रेनों में चालक और गार्ड दोनों ही गोमो से बदलते थे।

जागरण संवाददाता, धनबाद/गोमो बाजार: हावड़ा से चलकर इंदौर जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस, चंबल एक्सप्रेस, नेताजी एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनों में अब धनबाद के गार्ड और ड्राइवर काम करेंगे। रेलवे ने दशकों पुरानी व्यवस्था में बदलाव करने का आदेश जारी कर दिया है। पहले इन ट्रेनों में चालक और गार्ड दोनों ही गोमो से बदलते थे। अब गोमो के बदले धनबाद के चालक और गार्ड इन ट्रेनों को ले जाएंगे और ले कर लौटेंगे।
रेलवे का आदेश जारी होते ही गोमो के रनिंग कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि रेलवे के इस निर्णय से गोमो के गार्ड और चालक को नुकसान होगा ही, रेलवे को भी आर्थिक नुकसान होगा। निर्णय में बदलाव के लिए गोमो के चालक और गार्ड ने पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक को मांग पत्र भी भेजा है।
जब से नेताजी पेशावर के लिए निकले, तब से कर रहे गोमो के गार्ड और चालक ड्यूटी: गोमो के गार्ड और चालकों का कहना है कि जिस कालका मेल (अब नेताजी एक्सप्रेस) से नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो से पेशावर के लिए निकले थे। उस ट्रेन में अंग्रेजों के जमाने से ही गोमो के गार्ड और चालक ड्यूटी करते हैं। गोमो के चालक और गार्ड के लिए यह गौरव का विषय है कि उन्हें कालका मेल जैसी ट्रेन को चलाने का अवसर मिलता है, पर इतने दशक बाद रेलवे उनसे यह अधिकार छीनना चाहती है।
कालका के साथ-साथ कई दूसरी ट्रेनों में भी गोमो के बदले धनबाद से गार्ड और चालकों को जिम्मेदारी दी जा रही है, जो गोमो के कर्मचारियों के साथ अन्याय है। उनका आरोप है कि कुछ लोग धनबाद में पोस्टिंग और अन्य लाभ के लिए गोमो के गार्ड और चालकों के साथ ऐसा करा रहे हैं। इससे गोमो के गार्ड और चालक तनावग्रस्त हो चुके हैं और भविष्य में इस वजह से सिग्नल की अनदेखी की घटना हो सकती है।
इन ट्रेनों में अब चालक-गार्ड धनबाद के होंगे
12311 हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस
12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस
22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस
22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस
12175 हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस
12176 ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस
12177 हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस
12178 मथुरा - हावड़ा चंबल एक्सप्रेस
20975 हावड़ा-आगरा कैंट चंबल एक्सप्रेस
20976 आगरा कैंट - हावड़ा चंबल एक्सप्रेस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।