Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways IRCTC: कतरास से रेलवे नाराज, वनांचल, कोलकाता-अजमेर के बाद छीना रांची-दुमका इंटरसिटी

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jan 2021 10:53 AM (IST)

    लगता है कतरास वालों से रेलवे नाराज चल रही है। एक के बाद एक ट्रेन कतरासगढ़ जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन से छीनने का सिलसिला जारी है।सबसे पहले रांची से भागलपुर के लिए चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव कतरासगढ़ से छीन लिया गया।

    Hero Image
    लगता है कतरास वालों से रेलवे नाराज चल रही है। ( जागरण)

     धनबाद, जेएनएन : लगता है कतरास वालों से रेलवे नाराज चल रही है। एक के बाद एक ट्रेन कतरासगढ़ जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन से छीनने का सिलसिला जारी है।सबसे पहले रांची से भागलपुर के लिए चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव कतरासगढ़ से छीन लिया गया। इसके बाद कोलकाता से अजमेर जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव भी कतरासगढ़ से हटा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दो जनवरी से चलने वाली रांची दुमका इंटरसिटी भी कतरासगढ़ में नहीं रुकेगी। रेलवे ने स्पेशल बनकर चलने वाली रांची दुमका इंटरसिटी के ठहराव स्टेशन में से कतरासगढ़ का नाम डिलीट कर दिया है। ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से अब कतरास और उसके आसपास के यात्रियों को तकरीबन 24 से 25 किलोमीटर दूर धनबाद आकर ट्रेन पकड़नी होगी। 

     कतरासगढ़ होकर चलने वाली धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर को भी रेलवे अब तक नहीं चला सकी है। 15 जून 2017 को धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन को भूमिगत आग का खतरा बता कर हुई देश की सबसे बड़ी रेल बंदी के दौरान ही धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर को बंद कर दिया गया था। बाद में फरवरी 2019 से धनबाद चंद्रपुरा रेल मार्ग पर दोबारा ट्रेन चलने लगी। पर धनबाद चंद्रपुरा पैसेंजर को चलाना रेलवे भूल गई।कतरासगढ़ होकर चलने वाली ट्रेन पूरे कोयलांचल के यात्रियों के लिए लाइफ लाइन थी। पहले से बंद ट्रेन को चलाने के बजाय अब कतरासगढ़ स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों का ठहराव छीनकर यात्री सुविधा लगातार छीनी जा रही है।