Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: 9-10 को रेलवे-एनटीपीसी की परीक्षा से पहले दर्जनों परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का एलान, आज से कराएं बुकिंग

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 06 May 2022 06:39 AM (IST)

    रेलवे भर्ती बोर्ड की नन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) की दूसरे चरण (सीबीटी-2) परीक्षा 09 और 10 मई को आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

    Hero Image
    स्पेशल ट्रेनों का किराया नियमित ट्रेनों की तुलना में 1.3 गुना ज्यादा होगा।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: रेलवे भर्ती बोर्ड की नन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) की दूसरे चरण (सीबीटी-2) परीक्षा 09 और 10 मई को आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। धनबाद से नागपुर, धनबाद से विजयवाड़ा, धनबाद से ब्रह्मापुर समेत अन्य कई रूटों के लिए अलग-अलग जगह से परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेंगी। परीक्षा स्पेशल ट्रेनों में 7 मार्च की सुबह 8:00 बजे से टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। स्पेशल ट्रेनों का किराया नियमित ट्रेनों की तुलना में 1.3 गुना ज्यादा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टेशनों के बीच चलेंगी ट्रेनें

    - 03309/03310 धनबाद- विजयवाड़ा-धनबाद परीक्षा स्पेशल बोकारो-रांची- राउरकेला-विशाखापट्टनम के रास्ते धनबाद और विजयवाड़ा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। 03309 धनबाद-विजयवाड़ा परीक्षा स्पेशल धनबाद से 07.05.2022 को 09.00 बजे खुलकर 11.05 बजे बोकारो, 13.55 बजे रांची रूकते हुए अगले दिन 14.30 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी। 03310 विजयवाड़ा-धनबाद परीक्षा स्पेशल विजयवाड़ा 09.05.2022 को रात 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 20.30 बजे रांची रुकते हुए तीसरे दिन 03.00 बजे धनबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे।

    - 03313/03314 धनबाद-ब्रह्मपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल - बोकारो-रांची- राउरकेला-भुवनेश्वर के रास्ते धनबाद और ब्रह्मपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। 03313 धनबाद-ब्रह्मपुर परीक्षा स्पेशल धनबाद से 07.05.2022 को 20.00 बजे खुलकर 22.05 बजे बोकारो, अगले दिन 00.45 बजे रांची, 12.45 बजे भुवनेश्वर रुकते हुए 18.00 बजे ब्रह्मपुर पहुंचेगी । वापसी में 03314 ब्रह्मपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल ब्रह्मपुर से 10.05.2022 को 22.30 बजे खुलकर अगले दिन 02.35 बजे भुवनेश्वर, 14.25 बजे रांची रुकते हुए 20.00 बजे धनबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे।

    - 03317/03318 धनबाद-नागपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल - बोकारो-रांची- राउरकेला-बिलासपुर के रास्ते धनबाद और नागपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । 03317 धनबाद- नागपुर परीक्षा स्पेशल धनबाद से 07.05.2022 को 15.30 बजे खुलकर 17.25 बजे बोकारो, 19.30 बजे रांची, रूकते हुए अगले दिन 13.00 बजे नागपुर पहुंचेगी । वापसी में 03318 नागपुर -धनबाद परीक्षा स्पेशल नागपुर से 10.05.2022 को 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 13.10 बजे रांची रुकते हुए 18.30 बजे धनबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे।

    - 03205/03206 गया-हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल पटना-मोकामा-झाझा के रास्ते गया और हावड़ा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । 03205 गया-हावड़ा परीक्षा स्पेशल गया से 08.05.2022 को 06.30 बजे खुलकर 09.10 बजे पटना, 12.45 बजे झाझा रूकते हुए 20.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 03206 हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 10.05.2022 को 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 03.50 बजे झाझा, 07.10 बजे पटना रूकते हुए 10.00 बजे गया पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 14 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।

    - 03215/03216 राजगीर-कानपुर सेंट्रल-राजगीर परीक्षा स्पेशल (पटना होकर) - पटना-डीडीयू-वाराणसी- रायबरेली-लखनऊ के रास्ते राजगीर और कानपुर सेंट्रल के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। 03215 राजगीर-कानपुर सेंट्रल परीक्षा स्पेशल राजगीर से 08.05.2022 को 07.00 बजे खुलकर पटना 09.35 बजे पटना, 12.45 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. स्टेशनों पर रूकते हुए 22.15 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी । वापसी में 03216 कानपुर सेंट्रल-राजगीर परीक्षा स्पेशल कानपुर सेंट्रल से दिनांक 10.05.2022 को 19.20 बजे खुलकर अगले दिन पटना 08.10 बजे रूकते हुए 11.30 बजे राजगीर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01 कोच, द्वितीय सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।

    - 05215/05216 समस्तीपुर-कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल - बरौनी- किउल-झाझा के रास्ते समस्तीपुर और कोलकाता के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । 05215 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से 08.05.2022 को 10.00 बजे खुलकर 21.05 बजे कोलकाता पहुंचेगी । वापसी में 05216 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल कोलकाता से 10.05.2022 को 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे।

    - 03230/03229 गया-भुवनेश्वर-गया परीक्षा स्पेशल - गोमो-बोकारो-रांची के रास्ते गया और भुवनेश्वर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । 03230 गया-भुवनेश्वर परीक्षा स्पेशल गया से 07.05.2022 को 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी । वापसी में 03229 भुवनेश्वर-गया परीक्षा स्पेशल भुवनेश्वर से दिनांक 09.05.2022 को 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे गया पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01-01 कोच, शयनयान श्रेणी के 12 कोच तथा साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे।

    - 03220/03219 दानापुर-दुर्ग-दानापुर परीक्षा स्पेशल - पटना-झाझा- आसनसोल-टाटा-बिलासपुर के रास्ते दानापुर और दुर्ग के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । 03220 दानापुर-दुर्ग परीक्षा स्पेशल दानापुर से 07.05.2022 को 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी । वापसी में 03219 दुर्ग-दानापुर परीक्षा स्पेशल दुर्ग से दिनांक 09.05.2022 को 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे।

    - 03282/03281 दानापुर-गुवाहाटी-दानापुर परीक्षा स्पेशल - पटना-बरौनी-कटिहार के रास्ते दानापुर और गुवाहाटी के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। 03282 दानापुर-गुवाहाटी परीक्षा स्पेशल दानापुर से 07.05.2022 को 21.15 बजे खुलकर अगले दिन 00.50 बजे बेगुसराय, 03.30 बजे कटिहार रूकते हुए 18.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी । वापसी में 03281 गुवाहाटी-दानापुर परीक्षा स्पेशल गुवाहाटी से 09.05.2022 को 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.35 बजे कटिहार, 14.08 बजे बेगुसराय रुकते हुए 18.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे।

    - 05201/05202 बरौनी-मुरादाबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल - पटना-मुजफ्फरपुर -हाजीपुर-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते बरौनी और मुरादाबाद के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। 05201 बरौनी-मुरादाबाद परीक्षा स्पेशल बरौनी से 07.05.2022 को 20.45 बजे खुलकर 22.50 बजे मुजफ्फरपुर, 23.50 बजे हाजीपुर एवं अगले दिन 04.30 बजे गोरखपुर, 10.30 बजे लखनऊ रूकते हुए 17.00 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। 05202 मुरादाबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल मुरादाबाद से 10.05.2022 को 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 01.55 बजे लखनऊ, 08.00 बजे गोरखपुर, 15.05 बजे हाजीपुर रूकते हुए 19.00 बजे बरौनी पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 14 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।