India Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान तनाव का असर, रद हाेने लगे पंजाब और जम्मू जाने वाली ट्रेनों के टिकट
India Pakistan Tension भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण पंजाब और जम्मू जाने वाली ट्रेनों के टिकट रद हो रहे हैं। वैष्णो देवी जाने वाले तीर्थयात्रियों समेत कई यात्रियों ने अपनी यात्रा रद कर दी है जिससे धनबाद आरक्षण केंद्र में 55 से अधिक टिकट रद किए गए। गंगा-सतलज एक्सप्रेस और कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट कम हो रही है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम की घटना के बाद चल रहे तनाव का असर अब ट्रेनों पर पड़ने लगा है।
इस सीजन में वैष्णोदेवी जाने वाले तीर्थ यात्रियों के कारण जम्मू जाने वाली ट्रेन में टिकट की मारामारी रहती है। लेकिन वर्तमान परिस्थितियों के कारण पंजाब और जम्मू की ट्रेन के टिकट रद होने लगे हैं।
धनबाद आरक्षण केंद्र में गुरुवार को 55 से अधिक टिकट रद कराये गये। इनमें आम यात्रियों के साथ वैष्णोदेवी जाने की तैयारी कर रहे कई रेलकर्मी भी शामिल हैं।
धनबाद से खुलने वाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस के साथ धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल में भी टिकट रद होने लगे हैं।
मई-जून में गर्मी की छुट्टियों पर भी इसका असर दिखने लगा है। जम्मू-कश्मीर के साथ पंजाब और हिमाचल प्रदेश जाने वाले भी प्लानिंग रद कर रहे हैं।
जम्मूतवी एक्सप्रेस में पहले पूरे महीने नो रूम, अब तेजी से घटने लगी वेटिंग लिस्ट
कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में पहले पूरे मई माह में एक-दो दिन छोड़ कर नो रूम की स्थिति थी। अब टिकट रद होने से 11, 12, 22, 23, 28 व 31 मई को छोड़ अन्य दिनों में वेटिंग लिस्ट है।
वेटिंग लिस्ट भी तेजी से कम हो रही है। शनिवार को चलने वाली धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल में वेटिंग लिस्ट है। इस ट्रेन के टिकट भी रद हो रहे हैं।
आज सपरिवार वैष्णोदेवी जाने वाले थे मधुरेंद्र, रद कराया टिकट
विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े मधुरेंद्र सिंह 10 मई को सपरिवार वैष्णोदेवी की यात्रा पर जाने वाले थे। उन्हें यात्रा स्थगित कर टिकट रद कराना पड़ा।
उनका कहना है कि जम्मू एवं कटरा के वैष्णोदेवी मंदिर तक ब्लैक आउट की सूचना मिलने के कारण टिकट रद करा दिया। टिकट रद कराने पर 25 फीसद की कटौती भी की गई।
वर्तमान परिस्थिति में कटौती होना उचित नहीं है। अगर कटौती करनी है तो 15 प्रतिशत पीएम रीलिफ फंड में देकर शेष 10 प्रतिशत लौटाया जाना चाहिए। वैष्णोदेवी मंदिर ट्रस्ट भी कमरे के किराये का 70 प्रतिशत न लौटाकर पूरी राशि लौटाएं। अगर 30 प्रतिशत कटौती की जा रही है तो उस राशि को भी पीएम रीलिफ फंड में दिया जाए।
हिमाचल ट्रिप की थी प्लानिंग, अब घर पर रहना बेहतर
हीरापुर की सुवर्णा बनर्जी ने इस बार गर्मी की छुट्टियों में हिमाचल ट्रिप का प्लान बनाया था। वर्तमान परिस्थिति देखकर प्लान स्थगित कर दिया है। उनका कहना है कि दूसरे शहर की क्या परिस्थिति होगी, कब क्या होगा बदलाव होगा, यह कहना मुश्किल है। ऐसे में फिलहाल घर पर रहना ही बेहतर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।