इग्नू ने छात्रों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने को शुरू किया क्रिएटिव चैलेंज, पूछा- लॉकडाउन में आई समस्याओं से कैसे निपटे Dhanbad News
इग्नू ने छात्रों में रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए क्रिएटिविटी चैलेंज की शुरू की है। इसमें यह जाना जाएगा कि आपातकालीन स्थिति में प्रतिदिन की समस्याओं को ...और पढ़ें

धनबाद, जेएनए। वैश्विक कोरोना महामारी की चैन को रोकने को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है। वहीं इस लॉकडाउन के कारण स्कूल, कॉलेज समेत तमाम तरह के शिक्षण संस्थानें बंद हैं। ऐसे में छात्रों को मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए इग्नू ने क्रिएटिव चैलेंज शुरू किया है। इसके तहत छात्रों से लॉकडाउन के दौरान आने वाली समस्याओं और उससे उबरने के उपायों पर लेख मांगा है।
इग्नू की ओर से बताया गया है कि लॉकडाउन के कारण सभी अपने घरों तक ही सीमित हैं। हालांकि इसने जीवन को कई तरीकों से बाधित किया है, लेकिन साथ ही इसने लोगों को अधिक रचनात्मक और अभिनव बनने का मौका दिया है। इग्नू के छात्रों में रचनात्मकता और नवीनता को बढ़ावा देने के लिए क्रिएटिविटी चैलेंज की एक श्रृंखला शुरू की है।
पहला चैलेंज यह समझने पर केंद्रित है कि आपातकालीन स्थिति में दिन-प्रतिदिन की समस्याओं को हल करने में कितने अभिनव हैं। इसका वर्णन रचनात्मक रूप करना है। समस्याएं छात्रों के स्वास्थ्य, भोजन, अध्ययन, कार्य स्थल या किसी अन्य घरेलू समस्या से संबंधित हो सकती हैं। सभी भाग लेने वाले छात्रों को भागीदारी का ई-प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा और सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतिक्रियाओं को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट से सम्मानित किया जाएगा। क्रिएटिविटी चैलेंज -1 की प्रतिक्रिया प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 मई 2020 है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।