Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें किस नए रूट से अब चलेगी पूर्वा एक्‍सप्रेस, रास्‍ते में आएंगे ये बड़े स्‍टेशन, लोकमान्‍य तिलक के रूट में भी बदलाव

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 17 Oct 2023 10:49 AM (IST)

    धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस और बोकारो व गोमो होकर चलने वाली रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का मार्ग दो महीने के लिए बदल दिया गया है। इससे पहले 13 अक्टूबर को ट्रेनों के नियमित मार्ग से चलने की सूचना जारी की गई थी लेकिन अब इसमें फिर से संशोधन किया गया है। इसी के साथ आज दरभंगा-सिकंदराबाद व रक्सौल स्पेशल रद्द रहने का ऐलान किया गया है।

    Hero Image
    हावड़ा-नई दिल्‍ली पूर्वा एक्‍सप्रेस का बदल दिया गया मार्ग।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस और बोकारो व गोमो होकर चलने वाली रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ढाई महीने तक बदले मार्ग से चलेंगी। रेलवे ने पहले 16 अक्टूबर से चारों ट्रेन के मार्ग परिवर्तन की सूचना जारी की थी। बाद में 13 अक्टूबर को ट्रेनों के नियमित मार्ग से चलने की सूचना जारी की गई। अब इसमें फिर संशोधन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन से बदलेगा लोकमान्‍य तिलक का मार्ग

    दोनों ट्रेनें लगभग ढाई महीने तक परिवर्तित मार्ग से ही चलेंगी। नई दिल्ली से चलने वाली पूर्वा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन सोमवार से प्रभावी हो गया।

    हावड़ा से चलने वाली ट्रेन 18 अक्टूबर से बदले मार्ग से चलेगी। रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का 18 अक्टूबर व वापसी में लोकमान्य तिलक-रांची एक्सप्रेस का 20 अक्टूबर से मार्ग परिवर्तन होगा।

    इन तिथियों में मार्ग परिवर्तन

    12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा 30 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय, मिर्जापुर व प्रयागराज होकर चलेगी।

    12382 नई दिल्ली- हावड़ा पूर्वा 16 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक प्रयागराज, मिर्जापुर व पंडित दीन दयाल उपाध्याय होकर चलेगी।

    18609 रांची-लोकमान्य तिलक एक्स. 18 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय, मिर्जापुर व प्रयागराज छिवकी व मानिकपुर होकर चलेगी।

    18610 लोकमान्य तिलक-रांची एक्स. 20 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर व पंडित दीन दयाल उपाध्याय होकर चलेगी।

    यह भी पढ़ें: क्‍या दुर्गापूजा में खिलेंगे सेल कर्मियों के चेहरे या बटुआ रहेगा खाली? बोनस पर आज होगा फैसला, सहमति न बनी तो...

    कल से झालिदा में रुकेगी मौर्य व स्वर्ण जयंती एक्स.

    धनबाद से रांची रेल मार्ग के झालिदा स्टेशन पर 18 अक्टूबर से मौर्य व झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ठहराव शुरू होगा।

    15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य का ठहराव 17 अक्टूबर से सुबह 5:15 से 5:16 तक होगा।

    15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य का ठहराव 18 अक्टूबर से 6:59 से 7:00 बजे तक होगा।

    12817 हटिया-आनंदविहार झारखंड स्वर्ण जयंती का ठहराव शाम 4:42 से 4:43 बजे तक होगा।

    वापसी में 12818 आनंदविहार - हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का ठहराव 19 अक्टूबर से दोपहर 2:38 से 2:39 तक होगा।

    आज दरभंगा-सिकंदराबाद व रक्सौल स्पेशल रद्द

    जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस सोमवार को नहीं चली। धनबाद होकर चलने वाली सूरत-मालदा टाउन और गोमो होकर चलने वाली आनंदविहार-भुवनेशवर सुपरफास्ट ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया। मंगलवार को दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और 07052 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन भी रद्द रहेगी।

    आज विलंब से आएगी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 

    गोमो होकर पुरी से नई दिल्ली जानेवाली 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस मंगलवार को देर से आएगी। सोमवार को कोच मेंटेनेंस के कारण रात 9:45 के बदले 11:30 बजे खुलने से आगमन में देर से होगा। नई दिल्ली भी विलंब से पहुंचाएगी। इससे यात्रियों का काफी परेशानी हो सकती है।

    कल से झालिदा में रुकेगी मौर्य व स्वर्ण जयंती एक्स.

    धनबाद से रांची रेल मार्ग के झालिदा स्टेशन पर 18 अक्टूबर से मौर्य व झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ठहराव शुरू होगा।

    15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य का ठहराव 17 अक्टूबर से सुबह 5:15 से 5:16 तक होगा।

    15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य का ठहराव 18 अक्टूबर से 6:59 से 7:00 बजे तक होगा।

    12817 हटिया-आनंदविहार झारखंड स्वर्ण जयंती का ठहराव शाम 4:42 से 4:43 बजे तक होगा।

    वापसी में 12818 आनंदविहार - हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का ठहराव 19 अक्टूबर से दोपहर 2:38 से 2:39 तक होगा।

    यह भी पढ़ें: क्‍या कुछ कम होंगी छवि रंजन की मुश्‍किलें या फिर सलाखों के पीछे गुजरेंगे दिन? निलंबित IAS की जमानत पर आज सुनवाई