Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    करोड़ो के अस्पताल में लाखों रुपये की जेनरेटर बंद कमरे में फांक रही धूल...Dhanbad News

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Fri, 21 May 2021 06:13 PM (IST)

    तोपचांची प्रखंड के जीतपुर स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में करोड़ो रुपय की लागत बने नेताजी सुभाष चंद्र बोस नाम के तीस बैड वाली अस्पताल में मरीजों तथा कर्मिय ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    सरकार ने लाखों रुपये का साउंड लेस जेनरेटर दिया। (जागरण)

    गोमो बाजार, जेएनएन: तोपचांची प्रखंड के जीतपुर स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में करोड़ो रुपय की लागत बने नेताजी सुभाष चंद्र बोस नाम के तीस बैड वाली अस्पताल में मरीजों तथा कर्मियों के लिए चौबीस घंटा बिजली मिले इसके लेकर सरकार ने लाखों रुपये का साउंड लेस जेनरेटर दिया।

    लेकिन स्वास्घ्य बिभाग की लापरवाही के कारण पिछले तीन वर्षों से बंद कमरे में फांक रही है धूल उसके बाद भी बिभाग उसे चालू ना कराकर अस्पताल के वेक्सिनेशन स्थान में 15 दिन पूर्व इंवाईटर की व्यवस्था कर दिया गया।इसके लेकर पूरे गोमो में चर्चा का विषय बना हुआ है।

    टुंडी विधायक मथुरा प्रसास महतो के पहल पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस नाम के तीस बैड वाली अस्पताल कत्कालीन स्वास्घ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह ने लगभग आठ करोड़ की लागत से बनाई गई थी।हालांकि बिना उदघाट्न के ही अस्पताल व कर्मियों की आवास आवंटन कर दिया।लेकिन उक्त अस्पताल में आज तक डॉक्टर की पदस्थापन तो दूर तीस बैड के अलावा कोई इंस्टूमेंट नही लगाया गया।ऐसे में उक्त अस्पताल भवन हाथी का दांत साबित हो रही है।मालूम हो कि गोमो आस पास पंचायतों के लगभग 80 हजार की आबादी इसी अस्पताल के भरोसे है।उसके बाद भी एक भी डॉक्टर नही रहने से लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।