Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhumakhi Palan: धनबाद में जल्द ही मिलेगी 'शहद' की मिठास, आत्मनिर्भर किसान होंगे मालामाल

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 07:18 PM (IST)

    धनबाद में उपायुक्त की अध्यक्षता में सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ की बैठक हुई। बैठक में हनी प्रोसेसिंग यूनिट खोलने कार्यालय संचालन के लिए स्टाफ नियुक्त करने और दो नए सदस्यों को शामिल करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने अंचल अधिकारी को जमीन आवंटन का निर्देश दिया और डीएफओ ने 25 किसानों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण देने की योजना बताई।

    Hero Image
    धनबाद में खुलेगी हनी प्रोसेसिंग यूनिट, मधुमक्खी पालन से आत्मनिर्भर बनेंगे किसान।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। Madhumakhi Palan:  उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को सिद्धो- कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड धनबाद की प्रबंध समिति की बैठक हुई। बैठक समाहरणालय सभागार में हुई।

    बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा पूर्व आवंटित जमीन के बदले अन्य स्थल पर सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ को आवंटित करने का निर्देश अंचल अधिकारी को दिया गया।

    बैठक में तय हुआ कि जल्द ही जिले में हनी प्रोसेसिंग यूनिट खोली जाएगी। वहीं, संघ के कार्यालय कार्य संचालन हेतु प्रोफेशनल मैनपावर एवं मल्टी टास्क स्टाफ के परिश्रम के संबंध में विभाग द्वारा अधिकृत जैप आईटी के निर्धारित दर पर देने का निर्णय लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिश्रित भवन में रखा जाएगा समिति का कार्यालय

    धनबाद के वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल ने बताया कि समिति का कार्यालय भवन मिश्रित भवन में होगा। कार्यालय के लिए कमरा संख्या 16, 17 एवं 18 में कामकाज होंगे।

    वहीं, बैठक के दौरान दो नए सदस्य पैक्स को सिद्धो- कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड की सदस्यता प्रदान की गई।

    • धनबाद में खुलेगी हनी प्रोसेसिंग यूनिट, मधुमक्खी पालन से आत्मनिर्भर बनेंगे किसान
    • सिद्धो- कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ को पूर्व आवंटित जमीन के बदले मिलेगी नई जमीन
    • 25 किसानों को मधुमक्खी पालन के प्रशिक्षण दिलाने का उपायुक्त ने दिया निर्देश

    हनी प्रोसेसिंग यूनिट खुलेगी

    धनबाद में सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सह धनबाद डीएफओ विकास पालीवाल ने बताया कि संघ की ओर से हनी प्रोसेसिंग यूनिट खोली जाएगी।

    इसके माध्यम से शुरू में 25 किसानों को ट्रेनिंग भी देने की योजना है। डीएफओ ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जिला के चयनित 25 किसानों को पहले चरण में मधुमक्खी पालन हेतु प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

    बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश समेत विभिन्न विधायक प्रतिनिधि एवं संघ के सदस्य मौजूद रहे।