Holi 2024: धनबाद में रंगों के त्योहार की धूम, यहां इस वजह से दो दिनों तक खेली जाएगी होली
Holi 2024 आज पूरे देश में होली का जश्न पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। धनबाद भी इसके रंग में डूबा हुआ है। यह पर्व यहां दो दिनों तक मनाया जाएगा। मंगलवार को भी जिले के कई इलाकों में होली खेली जाएगी। गली मोहल्ले में फगुआ के गीत बज रहे हैं। इसी के साथ तमाम पकवान भी बनाए जा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, धनबाद। सोमवार को होली के रंग में धनबाद रंगा हुआ नजर आ रहा है। सुबह से लोग सड़कों और मोहल्ले में होली खेलते देखे गए। हालांकि, यह पर्व यहां दो दिनों तक मनाया जाएगा। मंगलवार को भी जिले के कई इलाकों में होली खेली जाएगी।
होली के उल्लास में डूबे लोग
रविवार रात को होलिका दहन हो के के बाद सोमवार को होली खेली जा रही है, लेकिन पूर्णिमा होने के कारण मंगलवार को भी यह पर्व मनाया जाएगा।
धनबाद शहर की बात करें तो हीरापुर, सरायढेला, कुसुमविहार, धैया, बरटांड, पुराना बाजार में दुकानें खुली थीं और लोग भी होली के उल्लास में डूबे हुए थे।
वहीं बात कोलियरी इलाकों की करें तो यहां भी होली खेलते लोग देखे गए। कहीं फगुआ के गीत बज रहे थे तो कहीं होली गाई जा रही थी।
अलग अलग दिखे नजारे
होली के दौरान लोगों का रूप बदल हुआ नजर आया। विशेष कर युवाओं का यह हाल रहा। चेहरे पर लाल, पीले, चमकीला रंग लगाए युवाओं की टोली सड़कों पर घूम रहे थे। नकली बाल, मुखौटा, फटे कपड़े पहने हुए भी लोग दिखाई दिए।
मटन दुकानों पर दिखी भीड़
शहर के मीट दुकानों और सुबह चार बजे से ही लोगों की भीड़ जुटानी शुरू हो गई थी। दोपहर 12 बजे तक तो कई दुकानें खाली हो चुकी थीं।
चौक चैराहों पर पुलिस तैनात
होली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए हर चौक चौराहे पर जिला प्रशासन की और से पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस पेट्रोलिंग वाहन भी सड़कों और दौड़ते नज़र आया।
यह भी पढ़ें: धनबाद में चुनाव का असर: एक महीने में बनकर तैयार होगा एयरपोर्ट, फ्लाईओवर का काम भी होगा शुरू; पढ़ें डिटेल
यह भी पढ़ें: Electricity Rate: जोर का झटका जोर से... अब टाटा स्टील ने बिजली दर में 10 फीसदी बढ़ोतरी का दिया प्रस्ताव

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।