Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurpa Train Accident: गया-आसनसोल मेमू रद, आज दोपहर आसनसोल-गया मेमू भी नहीं चलेगी, 40 ट्रेनों के रूट बदले

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Kumar Pandey
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 01:06 PM (IST)

    हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर गुरपा में हुए मालगाड़ी दुर्घटना के कारण दूसरे दिन भी ट्रेनें प्रभावित हैं। पहले रेलवे ने धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी और आसनसोल-वाराणसी मेमू को दोनों ओर से रद करने की घोषणा की थी। सुबह चलने वाली गया आसनसोल मेमू भी रद कर दी गई है।

    Hero Image
    दोपहर में चलने वाली आसनसोल-गया मेमू भी आज नहीं चलेगी।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर गुरपा में हुए मालगाड़ी दुर्घटना के कारण दूसरे दिन भी ट्रेनें प्रभावित हैं। पहले रेलवे ने धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी और आसनसोल-वाराणसी मेमू को दोनों ओर से रद करने की घोषणा की थी। अब सुबह चलने वाली गया आसनसोल मेमू भी रद कर दी गई है। दोपहर में चलने वाली आसनसोल-गया मेमू भी आज नहीं चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही धनबाद गोमो और गया होकर चलने वाली ट्रेनें आज भी आसनसोल, जसीडीह व झाझा रूट से चलाई जा रही हैं। आज शाम धनबाद होकर चलने वली कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस आसनसोल, जसीडीह होकर चलेगी। कोलकाता-आगरा कैंट साप्ताहिक एक्सप्रेस भी आसनसोल से घूम जाएगी। धनबाद और गोमो होकर चलने वाली लगभग 40 ट्रेनें आज भी बदले रूट से चलाई जा रही हैं।

    रद और डायवर्ट ट्रेनें

    - 13545 आसनसोल-गया मेमू एक्सप्रेस रद

    - 13546 गया - आसनसोल मेमू एक्सप्रेस रद

    - 26 को खुली 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, डेहरी ऑन सोन, गढ़वा रोड व बरकाकाना होकर चलेगी।

    - 26 को चली को 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, डेहरी ऑन सोन, गढ़वा रोड व बरकाकाना होकर चलेगी।

    - 27 अक्टूबर को 12443 हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस वाया आसनसोल, झाझा, पटना, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होकर चलेगी। 

    - 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस 27 अक्टूबर को चंद्रपुरा, गोमो गया-पटना की बजाय चंद्रपुरा, कतरासगढ़, धनबाद, जसीडीह, झाझा व किउल होकर चलेगी ।

    - 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 27 अक्टूबर को रांची, गोमो व गया के बदले परिवर्तित मार्ग टोरी, गढ़वा रोड, डेहरी ऑन सोन व गया होकर चलेगी।

    - 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस 27 अक्टूबर को गया, गोमो के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गया, डेहरी ऑन सोन, गढ़वा रोड, टोरी होकर चलेगी।

    - 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी वाया जसीडीह-आसनसोल चलेगी।

    - 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस जसीडीह-आसनसोल होकर जाएगी।

    - 13308 गंगा-सतलज एक्सप्रेस वाया जसीडीह-आसनसोल जाएगी।

    - 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस वाया सोननगर, गढ़वा रोड, बरकाकाना व मूरी जाएगी।

    - 12941 भावनगर टर्मिनस-आसनसोल एक्सप्रेस वाया जसीडीह-आसनसोल चलेगी।

    - 13152 जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस वाया जसीडीह -आसनसोल जाएगी।

    - 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस वाया जसीडीह-आसनसोल जाएगी।

    - 12365 पटना-रांची एक्सप्रेस वाया गया-सोननगर-गढ़वा रोड-टोरी चलेगी।

    - 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस वाया जसीडीह-आसनसोल जाएगी।

    - 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस वाया जसीडीह-आसनसोल चलेगी।

    - 12322 मुंबई मेल वाया जसीडीह-आसनसोल जाएगी।