ट्रेनों में ग्रुप टिकट पर यात्रा के लिए अब हर यात्री का पहचान पत्र अनिवार्य, रेलवे ने जारी किया आदेश
गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में ग्रुप टिकट पर यात्रा करने वालों के लिए रेलवे ने पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया है। प्रत्येक यात्री को यात्रा के दौरान अपना पहचान पत्र साथ रखना होगा। पहचान पत्र न होने पर जुर्माना लग सकता है। डीआरएम ने एक्स पर यह सूचना साझा की है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह नियम लागू किया गया है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। गर्मी की छुट्टियों के दौरान अगर आप समूह में रेल यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। यात्रा से पहले प्रत्येक यात्री अपना पहचान पत्र साथ जरूर रख लें। रेलवे ने प्रत्येक यात्री की यात्रा के लिए पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया है।
स्टेशन के अंदर या प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए भी पहचान पत्र अनिवार्य है। टिकट के साथ अब पहचान पत्र की भी जांच होगी। आइडी न रहने पर टिकट चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ जुर्माना वसूल कर सकते हैं या अन्य कार्रवाई भी कर सकते हैं।
ऐसे समझें-
एक पीएनआर पर अधिकतम छह यात्रियों के टिकट बुक होते हैं। यात्रा के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ के आने पर छह में पहले नंबर वाला यात्री या उनमें से कोई भी एक अपना पहचान पत्र दिखाते थे। सभी यात्रियों के लिए पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य नहीं था।
भीड़भाड़ के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ को संदेह होने पर समूह में यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों के पहचान पत्र की जांच की जाती थी। अब एक पीएनआर पर यात्रा करने वाले सभी छह यात्रियों को पहचान पत्र रखना अनिवार्य है।
डीआरएम ने एक्स पर शेयर की सूचना
डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने अपने एक्स अकाउंट पर इससे जुड़ी सूचना शेयर की है। बताया है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यवस्था को और सुदृढ़ कर समूह टिकट पर यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री के लिए पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य है।
बुकिंग के दौरान पहचान पत्र अनिवार्य नहीं है। पर प्लेटफॉर्म पर आने व यात्रा के लिए अनिवार्य है। टिकट चेकिंग स्टाफ व आरपीएफ की ओर से जांच के दौरान पहचान दस्तावेज नहीं पाए जाने पर जुर्माना या कार्रवाई हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।