Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhat Special Train: छठ में गोआ, केरल व जम्मू से वाप‍िस ब‍िहार-झारखंड आने वाले यात्र‍ियों के ल‍िए अच्‍छी खबर...यहां जानें अपनी ट्रेन का हाल

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Fri, 05 Nov 2021 02:42 PM (IST)

    जी हां गोआ केरल और जम्मू से स्पेशल ट्रेन चलने वाली है। इनमें जम्मू और केरल की ट्रेन एक दिन ही चलेंगी पर गोआ की ट्रेन जनवरी तक हर हफ्ते चलेगी। त्योहारी मौसम में यात्रियों की भीड़ बढ़ने के कारण रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दी है।

    Hero Image
    त्योहारी मौसम में यात्रियों की भीड़ बढ़ने के कारण रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दी है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

    जागरण संवाददाता, धनबाद: जी हां, गोआ, केरल और जम्मू से स्पेशल ट्रेन चलने वाली है। इनमें जम्मू और केरल की ट्रेन एक दिन ही चलेंगी पर गोआ की ट्रेन जनवरी तक हर हफ्ते चलेगी। त्योहारी मौसम में यात्रियों की भीड़ बढ़ने के कारण रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दी है। गोआ से झारखंड को जोड़ने वाली पहली ट्रेन का उद्घाटन रेलमंत्री ने सितंबर के अंतिम सप्ताह में ही किया था। अब पांच नवंबर से इसे तीन महीने के लिए चलाने की मंजूरी दी गई है। वास्को-द-गामा से जसीडीह के बीच चलने वाली ट्रेन पांच नवंबर और जसीडीह से वास्को-द-गामा की ट्रेन आठ नवंबर से चलेगी। एर्नाकूलम से बिहार के दानापुर के लिए पांच नवंबर की देर रात छठ स्पेशल ट्रेन चलेगी। साथ ही जम्मूतवी से हावड़ा के लिए छठ स्पेशल ट्रेन पांच नवंबर को चलेगी। वापसी में हावड़ा -जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन आठ नवंबर को चलेगी। जम्मूतवी से हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन पठानकोट, अमृतसर, जलंधर, लुधियाना और अंबाला होकर चलेगी। इससे जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हिमाचल में काम करने वाले झारखंड और बिहार के कामगार व अन्य लोग छठ से पहले घर वापसी कर सकेंगे। दक्षिण भारत से लौटने वालों की संख्या भी बड़ी तादाद में हैं। गोआ और एर्नाकूलम से चलने वाली ट्रेन इस रूट के यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है तीनों ट्रेनों का टाइम टेबल

    - 06397 वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस हर शुक्रवार को वास्को द गामा- से तड़के 5:15 पर खुलेगी। सिकंदराबाद रात 11:25, रांची रात 10:50, बोकारो रात 1:40, चंद्रपुरा रात 2:23, कतरासगढ़ रात 2:56, धनबाद तड़के 3:45, बराकर तड़के 4:41, चितरंजन तड़के 5:11, मधुपुर सुबह 6:11 और सुबह सात बजे जसीडीह पहुंचेगी।

    - 06398 जसीडीह - वास्को द गामा एक्सप्रेस जसीडीह से हर सोमवार को दोपहर 1:10 पर खुलेगी। मधुपुर दोपहर 1:35, चितरंजन दोपहर 2:30, बराकर दोपहर 3:17 व धनबाद शाम 4:15 पर आएगी। कतरासगढ़ में शाम 4:42, चंद्रपुरा शाम 5:23, बोकारो शाम 6:20, रांची रात 8:55, सिकंदराबाद शाम 6:00 और दोपहर 2:40 पर वास्को द गामा पहुंचाएगी।

    - 01628 जम्मूतवी-कोलकाता छठ स्पेशल जम्मूतवी से रात 10:05 पर खुलेगी। जसीडीह दिन में 10:45, मधुपुर 11:15, चितरंजन 11:58,आसनसोल दोपहर 12:50 और हावड़ा शाम 4:30 पर पहुंचेगी।

    - 01627 हावड़ा-जम्मूतवी छठ स्पेशल हावड़ा से सुबह आठ बजे खुलेगी। आसनसोल दिन 11:30, चितरंजन दोपहर 12:30, मधुपुर दोपहर 1:12 और जसीडीह दोपहर 1:39 पर पहुंचने के बाद दूसरे दिन रात दो बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।