Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाने में प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका, किया हंगामा

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Mon, 26 Jun 2017 03:50 PM (IST)

    थाने में एक युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने को लेकर जमकर हंगामा किया।

    Hero Image
    थाने में प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका, किया हंगामा

    धनबाद, जेएनएन। सदर थाने में एक युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने को लेकर जमकर हंगामा किया। वह तुरंत शादी की जिद पर अड़ी थी, जबकि प्रेमी नवंबर में धूमधाम से शादी करने की बात कह रहा था।

    बताते हैं कि लोहार कुल्ही के संजय उर्फ चंदन और कोयला नगर की एक युवती के बीच छह माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती उससे शादी करने की जिद करती रहती थी। शनिवार रात युवती घर से भागकर स्टेशन पहुंच गई और संजय को भी बुला लिया। संजय युवती के साथ वहां आधी रात तक रहा व उसे समझाने बुझाने का प्रयास भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर, युवती के पिता ने अपनी पुत्री के लापता हो जाने को लेकर सदर थाने में सूचना दी। संजय युवती को लेकर देर रात थाना पहुंचा। रविवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया। युवती संजय से शादी करने की जिद पर अड़ी थी।

    पुलिस ने शाम तीन बजे संजय को शादी के लिए राजी कर लिया। संजय ने कहा कि कुछ ही दिनों में बहन की शादी होने वाली है। वह नवंबर में बारात ले जाकर युवती से शादी करेगा। 

    यह भी पढ़ेंः इश्क बना रहा अपराधी, एकतरफा प्यार में युवती बन रहीं निशाना

    यह भी पढ़ेंः दोबारा बिल लाने की जुर्रत की तो जलेगा झारखंडः हेमंत सोरेन