IIT ISM में तीन नवंबर से शुरू हो रहा जियो माइनिंग फेस्ट खनन-2022, प्री-इवेंट में प्रतिभागियों ने दिखाया दम
आइआइटी आइएसएम के सबसे बड़े जियो माइनिंग फेस्ट खनन-2022 का आयोजन तीन नवंबर से हो रहा है। इसमें पब्लिक स्पीकिंग कांटेस्ट के अंतर्गत उभरते हुए टेक्नोक्रे ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, धनबाद: आइआइटी आइएसएम के सबसे बड़े जियो माइनिंग फेस्ट खनन-2022 का आयोजन तीन नवंबर से हो रहा है। इसमें पब्लिक स्पीकिंग कांटेस्ट के अंतर्गत उभरते हुए टेक्नोक्रेट एक-दूसरे के खिलाफ शब्दों और ज्ञान से वाकयुद्ध करते हैं। इसके उपलक्ष्य में संस्थान के गोल्डन जुबली लेक्चर थिएटर में प्री-इवेंट का आयोजन हुआ। इसका विषय काल्पनिक देश की आंतरिक समस्याएं रखा गया।
इसका आयोजन माइक ड्राॅप आइआइटी आइएसएम के छात्र जिमखाना क्लब की ओर से किया गया। इसमें 10 छात्रों की टीम शामिल हुई। पश्चिम अफ्रीका देश के एक काल्पनिक समुद्र तट की समस्याओं और समाधान के लिए एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। इसमें इस बात का उल्लेख था कि संबंधित समुद्र तट ने 2000 से पहले कई सैन्य तख्तापलट का सामना किया और फिर से मुद्रास्फीति, वस्तुओं की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में वृद्धि और वापसी के कारण संकट झेलना पड़ा। प्रतिभागियों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव अभियान चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। संकटग्रस्त पश्चिम अफ्रीकी राष्ट्र को सुझाव देते हुए घोषणापत्र तैयार किया।
प्रतिभागियों को निर्णायकों के एक पैनल ने चुना। इसमें माइक ड्राॅप के अध्यक्ष मोआज अख्तर और प्रणव त्रिपाठी शामिल थे। इन्होंने चुनावी भाषण के आत्मविश्वास के साथ ही समाधानों की खोज भी की। टीम कैमोफ्लैग गैलेंट के सदस्य चैतन्य ने एक व्यापक समाधान का सुझाव दिया। व्यापक आर्थिक सुधारों, ऊर्जा क्षेत्र के सुधारों आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान टीम सावरेन रिफार्मेशन कोएलिशन को मिला। इस टीम में देवेशी सिंह और इशिता पालीवाल शामिल थे। तीसरा स्थान उदयन चटर्जी, प्रीतम चक्रवर्ती व सायंतन सेनगुप्ता की टीम को मिला। इस दौरान संस्थान के काॅमेडी क्लब की ओर से द पंचलाइन नामक एक काॅमेडी शो का भी आयोजन किया गया।
यहां बता दें कि खनन-2022 का आयोजन आइआइटी आइएसएम के टेक्नोलाजी इनोवेशन हब-टेक्समिन, सोसाइटी आफ माइनिंग, मेटलर्जी एंड एक्सप्लोरेशन (एसएमई-यूएसए इंडिया चैप्टर) और सीआइएल इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर के सहयोग से किया जा रहा है। चार दिवसीय उत्सव में 100 से अधिक उद्योग प्रतिनिधि और 500 से अधिक टेक्नोफाइल भाग लेंगे। इसमें कई तकनीकी कार्यक्रम, पैनल चर्चा, उद्योग की प्रतिष्ठित हस्तियों के व्याख्यान और कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।