गैंग्स ऑफ वासेपुर के रियल लाइफ सीन, फल विक्रेता पर जानलेवा हमला, मोबाइल उड़ाते धराया शातिर लंगड़ा
धनबाद का वासेपुर एक बार फिर सुर्खियों में है जहां रंगदारी न देने पर फल विक्रेता मोहम्मद जसीम पर जुम्मन कुरैशी और मोंटी कुरैशी ने जानलेवा हमला किया है। यह घटना गैंग्स ऑफ वासेपुर की याद दिलाती है। इन घटनाओं ने इलाके की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं जिससे स्थानीय कारोबारी और आम जनता डरी हुई है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म की कहानी असल जिंदगी में फिर से दोहराई जा रही है। धनबाद के वासेपुर में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां रंगदारी नहीं देने पर एक फल विक्रेता पर जानलेवा हमला हुआ है, वहीं दूसरी तरफ वासेपुर का ही एक कुख्यात मोबाइल चोर रंगे हाथ पकड़ा गया है।
सोमवार देर रात आरा मोड़ स्थित फल विक्रेता वसीम के भाई मोहम्मद जसीम पर जुम्मन कुरैशी और मोंटी कुरैशी ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जसीम को हाथ, गर्दन और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वसीम के अनुसार, हमलावर पिछले कुछ दिनों से रंगदारी मांग रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। उन्होंने भूली थाने में शिकायत दर्ज करा दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये घटनाएं वासेपुर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। स्थानीय कारोबारी और आम लोग इन अपराधियों से तंग आ चुके हैं। हमलावर जुम्मन और मोंटी कुरैशी के पिता कलाम कुरैशी पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये अपराधी बेखौफ होकर घूमते हैं और रंगदारी, धमकी और मारपीट जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं।
शहर के कारोबारी परेशान, पुलिस पर भरोसा कम
वासेपुर के कारोबारी इस तरह की घटनाओं से बुरी तरह डरे हुए हैं। उनका कहना है कि आए दिन होने वाली रंगदारी और मारपीट की घटनाओं ने जीना मुश्किल कर दिया है। पुलिस की कार्रवाई से भी उन्हें कोई खास राहत नहीं मिलती, क्योंकि अपराधी अक्सर जमानत पर बाहर आ जाते हैं और फिर से अपनी हरकतों को अंजाम देने लगते हैं। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है।
इस इलाके में छोटे-बड़े, हर तरह के अपराध खुलेआम हो रहे हैं। पुलिस को इन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि वासेपुर में फिर से अमन-चैन स्थापित हो सके। बैंक मोड़ थाना और भूली थाना की पुलिस जांच में जुटी है। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
वासेपुर का शातिर चोर लंगड़ा भी हुआ गिरफ्तार
वासेपुर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के बीच एक और घटना ने पुलिस को सतर्क कर दिया है। धनबाद रेलवे स्टेशन पर मुंबई मेल से एक महिला यात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहे वासेपुर के रहने वाले मोहम्मद छोटू उर्फ लंगड़ा को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। छानबीन में पाया गया कि चुराया गया मोबाइल पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर की महिला वर्षा खातून का है। आरपीएफ ने मोबाइल चोर को रेल पुलिस को सौंप दिया। अभियान में एसआइ मनीषा कुमारी, प्रमोद कुमार व अनिल कुमार शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।