Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: इंडस्ट्रीयल हब बनेगा धनबाद का यह फेमस इलाका, लग जाएगी नौकरियों की लाइन; आ गई खुशखबरी!

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 04:14 PM (IST)

    विधायक अरूप चटर्जी ने गलफरबाड़ी को इंडस्ट्रीयल हब बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने सीओ से जमीन का मूल्यांकन कर जियाडा को विवरण भेजने का निर्देश दिया है। इस योजना से निरसा क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और उन्हें दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने स्कूलों में चारदिवारी और भवन की कमी को दूर करने का भी आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, गलफरबाड़ी। निरसा के विधायक अरूप चटर्जी ने गलफरबाड़ी क्षेत्र को इंडस्ट्रीयल हब बनाने बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

    उन्होंने शनिवार को एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय में सीओ कृष्ण कुमार मरांडी से मिलकर इस योजना को कैसे धरातल पर उतारा जाए इस पर विस्तार से चर्चा की।

    विधायक ने बताया कि गलफरबाड़ी क्षेत्र को इंडस्ट्रीयल हब बनाने के लिए प्रारंभिक सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। सीओ को फिर से गलफरबाड़ी क्षेत्र की जमीन का मूल्याकंन कर सूची सौंपने को कहा गया है।

    इसके बाद औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (जियाडा) को जमीन का पूरा विवरण भेजकर इंडस्ट्रीयल हब बनाने की पहल शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना को लेकर वे काफी गंभीर हैं।

    इसके बन जाने से निरसा क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां के बेरोजगारों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। झारखंड में निरसा विधानसभा क्षेत्र विकास का सबसे बड़ा केंद्र बनेगा।

    स्कूलों में चारदिवारी व भवन की कमी होगी दूर

    विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि निरसा विधानसभा क्षेत्र के 60 स्कूलों में बाउंड्रीवाल व भवन की कमी है। डीएफटी फंड से इसका निर्माण कराया जाएगा। साथ ही स्कूलों बेंच-डेस्क की कमी को भी दूर किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन महीने के अंदर स्कूलों में भवन व चारदिवारी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही निरसा विधानसभा क्षेत्र के सभी उच्च विद्यालयों में प्लस टू की पढ़ाई जल्द शुरू करा दी जाएगी।

    इसके लिए शिक्षा विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह से मिलकर पत्र दे चुके हैं। पत्र के आलोक में डीओ को निर्देश दिया गया है कि निरसा विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों का सर्वे कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपे। मौके पर जिला परिषद सदस्य बादल चंद्र बाउरी और संतोष सिंह उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें-

    ट्रेनिंग में लापरवाही पड़ी 1279 शिक्षकों को भारी, शिक्षा विभाग ने जारी किया शोकाज नोटिस