Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टुंडी के इस परिवार में दो नन्हे मेहमानों का आगमन, दूर से रखवाली कर रहे वन विभाग के मशालची

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jan 2022 11:06 AM (IST)

    टुंडी पहाड़ में पिछले 27 दिनों से 25 हाथियों का झुंड ठहरा हुआ है। इनमें दो हथिनियों ने दो बच्चे को जन्म दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सूखी लकड़ी चुनने के दौरान उन्होंने दो मादा हाथियों को उनके नन्हें करभ (बच्चे) के साथ देखा।

    Hero Image
    दो नन्हे बच्चों के साथ हाथी परिवार ( प्रतीकात्मक फोटो)।

    जागरण संवाददाता, टुंडी। टुंडी पहाड़ में पिछले 27 दिनों से 25 हाथियों का झुंड ठहरा हुआ है। इनमें दो हथिनियों ने दो बच्चे को जन्म दिया। इस बात की पुष्टि तिलयबेड़ा एवं डोंगापानी गांव के ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों ने बताया कि सूखी लकड़ी चुनने के दौरान उन्होंने दो मादा हाथियों को उनके नन्हें करभ (बच्चे) के साथ देखा। उनकी आहट मिलने पर हाथियों ने बच्चे को घेर लिया और चिंघारने लगे। बच्चों के जन्म लेने की पुष्टि टुंडी वन विभाग के वनक्षेत्र पदाधिकारी बिनोद कुमार ठाकुर ने भी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि हमें इस बात की खुशी है कि जनजातीय समुदाय के साल भर के मुख्य त्योहार सोहराय में हाथियों के झुंड का कोई हलचल नहीं रहा। हाथियों का झुंड लगातार जिस तरह से कुछ स्थानों पर सीमित है, ऐसा लग रहा है कि झुंड में कुछ हथिनी और गर्भवती थी। वह किसी दिन बच्चे को जन्म दे सकती थी। इसलिए हाथियों का मूवमेंट नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जहां झुंड डेरा डाले हुए है, वहां उनके खाने-पीने की तमाम सुविधाएं उपलब्ध है। वहां मानव आवाजाही न के बराबर है। दो बच्चों के जन्म की पुष्टि मशालचियों ने भी की है। हाथियों के झुंड पर 14 प्रशिक्षित मशालची कर रहे हैं।