Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 फीट धंसी जमीन, जिंदा दफन होने से बची महिला

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Tue, 01 Aug 2017 12:41 PM (IST)

    धनबाद में धरती फटने से शौचालय जमींदोज हो गया। महिला बाल-बाल बच गई।

    30 फीट धंसी जमीन, जिंदा दफन होने से बची महिला

    जागरण संवाददाता, धनबाद। बीसीसीएल की मोदीडीह कोलियरी अंतर्गत जोगता 11 नंबर धौड़ा में सोमवार सुबह जोरदार आवाज के साथ 80 फीट की परिधि में जमीन 30 फीट धंस गई और बड़ा गोफ बन गया। इस गोफ में शौचालय जमींदोज हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोफ में समाने से कोल कर्मी महेंद्र हाड़ी की पत्नी आरती देवी बाल-बाल बच गई। चंद सेकेंड पहले वह वह शौचालय से निकल 20 कदम आगे बढ़ी ही थी कि भूधंसान हो गया। गोफ से गैस रिसाव से इलाके में अंधेरा छा गया। इस शौचालय का निर्माण चार महीने पहले नगर निगम की ओर से किया गया था।

    मालूम हो कि हाल में झरिया के इंदिरा चौक पर इसी तरह एकाएक बने गोफ में पिता-पुत्र जिंदा दफन हो गए थे।

    ऐसे हुई घटना

    किस्मत से बची महिला आरती ने बताया कि घटना बहुत भयावह थी। भगवान का शुक्र रहा कि मैं बच गई। शौच से निकलते ही जोरदार आवाज के साथ गोफ बना और शौचालय जमींदोज हो गया। अगर घटना कुछ सेकेंड पहले होती तो मैं जिंदा नहीं होती।

    गैस रिसाव से दहशत

    गैस रिसाव होते ही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर भू -धंसान स्थल की भराई कराने के लिए प्रबंधकीय टीम मौके पर पहुंची। आक्रोशित लोगों ने अधिकारियों को काम करने से रोक दिया। इसके बाद प्रबंधन ने पोकलेन से बालू मिश्रित मिट्टी द्वारा भराई कराने का काम शुरू करवाया। प्रबंधकीय सूत्रों की मानें तो भू धंसान स्थल से निकल रही गैस कार्बन मोनो ऑक्साइड है। यह स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है। यहां का तापमान 80 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    सरकारी स्कूल होगा प्रभावितों को अस्थायी ठिकाना

    एसडीएमएसडीएम राकेश कुमार एवं एडीएम राकेश कुमार दूबे करीब साढे ग्यारह बजे जोगता पहुंचे। भू धंसान स्थल से सटे रामप्रवेश भुइयां, शांति देवी एवं रामपत भुइयां के आवास पर उत्पन्न खतरे को देखते हुए तीनों परिवारों को तत्काल अन्यत्र शिफ्ट कराने का निर्देश सिजुआ क्षेत्र के जेनरल मैनेजर को दिया। तत्काल स्कूल के बंद पड़े तीन कमरों में प्रभावितों को ठहराने का निर्देश महाप्रबंधक को दिया। 
     

    यह भी पढ़ेंः सीएम रघुवर बोले, 24 घंटे बिजली नहीं तो वोट नहीं मांगूंगा

    यह भी पढ़ेंः इन्होंने जिद ठानी तो 53 गांवों से गायब हो गईं डायन