Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद जी! धनबाद वालों को भी महंगे किराए से दिलाइए छुटकारा, रांची पहुंचने में ही ढीली हो रही जेब

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 03:17 PM (IST)

    धनबाद के लोगों को महंगे ट्रेन किराए से मुक्ति दिलाने के लिए सांसद ढुलू महतो ने संसद में आवाज उठाई थी। इसके बाद धनबाद को मुंबई के लिए एक नई ट्रेन मिली लेकिन उस पर भी स्पेशल का टैग लगा दिया गया। धनबाद से रांची जाने के लिए नियमित ट्रेन का स्लीपर श्रेणी का किराया 145 रुपये है जबकि स्पेशल ट्रेन का किराया 385 रुपये है।

    Hero Image
    सांसद जी! धनबाद वालों को भी महंगे किराए से दिलाइए छुटकारा

    जागरण संवाददाता, धनबाद। रांची, कोडरमा, गोड्डा व टाटा को सामान्य किराए वाली नई ट्रेनें मिली। पर धनबाद को मिली ट्रेनों के साथ हर बार स्पेशल का टैग जुड़ गया। स्पेशल और टीओडी ट्रेन आन डिमांड का टैग लगने से ट्रेनों के किराए में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद ढुलू महतो आम जनों की आवाज बने और संसद तक मांग पहुंचायी तो धनबाद को मुंबई की ट्रेन मिली। पर उस ट्रेन के साथ भी स्पेशल का टैग जुड़ गया। महंगे किराए के कारण आठ अप्रैल से चलने वाली धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन की 70 प्रतिशत सीटें खाली हैं।

    स्पेशल ट्रेन से रांची पहुंचना नियमित ट्रेनों की तुलना में दोगुना से महंगा

    स्पेशल ट्रेन से रांची पहुंचना नियमित ट्रेनों की तुलना में दोगुना से महंगा है। धनबाद से रांची पहुंचने में नियमित ट्रेन का स्लीपर श्रेणी का किराया 145 तो स्पेशल का 385 है। थर्ड एसी में 505 के बजाय 1050 चुकाने पड़ रहे हैं तो सेकेंड एसी में 710 के बदले 1440 रुपये की वसूली हो रही है।

    धनबाद को मिलीं महंगे किराए वाली ट्रेनें

    • गरीब रथ छीन कर थमा दी महंगे किराए वाली धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन
    • धनबाद-जम्मूतवी गरीब रथ में स्पेशल का टैग होने से किराया 25 प्रतिशत अधिक
    • धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल का किराया नियमित ट्रेन से 25 प्रतशित अधिक
    • धनबाद-गया-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन का किराया 25 प्रतिशत अधिक
    • बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल ट्रेन का किराया 25 प्रतिशत अधिक

    रांची, गोड्डा, टाटा व गया को मिलीं सामान्य किराए वाली ट्रेनें

    • गया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में सामान्य किराया
    • गोड्डा- दिल्ली एक्सप्रेस में सामान्य किराया
    • रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस में सामान्य किराया
    • टाटा-जयनगर एक्सप्रेस में सामान्य किराया

    धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन में स्लीपर कोच नहीं

    • धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन में स्लीपर कोच नहीं जुड़ेगे। इस ट्रेन को एसी स्पेशल के रूप में चलाया जाएगा। थर्ड एसी इकोनॉमी, थर्ड एसी और सेकेंड एसी के कोच जुड़ेंगे।
    • हावड़ा-मुंबई मेल से स्लीपर श्रेणी से धनबाद से मुंबई का सफर 760 रुपये में पूरा हो जाता है।
    • धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल के थर्ड एसी इकोनॉमी का किराया स्लीपर की तुलना में तीन गुना महंगा है। इस वजह से बुकिंग की गति सुस्त है।

    किराए का अंतर

    हावड़ा-मुंबई मेल

    • थर्ड एसी इकोनॉमी - 1870 रु
    • थर्ड एसी - 1980 रु
    • सेकेंड एसी - 2860 रु

    धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल का किराया

    • थर्ड एसी इकोनॉमी - 2175 रु
    • थर्ड एसी - 2285 रु
    • सेकेंड एसी - 3205 रु

    ये भी पढ़ें- Vande Bharat Train: पटना से दिल्ली के बीच आज और कल चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, यहां पढ़ें रूट और टाइमिंग

    ये भी पढ़ें- Train News: ओडिशा रेल हादसे के कारण रिलीफ ट्रेन के तौर पर चलेगी संपर्क क्रांति, नीलांचल और नंदन कानन लेट