आशीष अंबष्ठ, धनबाद। Dhanbad Vidhan Sabha Result: धनबाद विधानसभा क्षेत्र शहर, गांव के साथ-साथ कोलियरी क्षेत्रों से घिरा है। इन क्षेत्रों में भाजपा ने वोट में बढ़त बनाने का पूरा प्रयास किया। भाजपा इसमें काफी सफल भी होती दिख रही है। कहीं-कहीं कांग्रेस भी बढ़त बनाती दिखी।
ग्रामीण क्षेत्रों में जेएलकेएम ने भी कहीं-कहीं मुकाबला रोचक बनाने का प्रयास किया है। अब परिणाम ही बताएगा कि कौन किस पर भारी रहेगा।
धनबाद सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे और बीजेपी के मौजूदा विधायक राज सिन्हा फिर से मैदान में हैं। देखने वाली बात होगी कि राज सिन्हा किला बचा पाते हैं या नहीं?
क्या रहा वोटरों का मिजाज
स्टील गेट, कोयला नगर, सीसीडब्ल्यू वाशरी डिवीजन, सुगियाडीह बस्ती, जगजीवन नगर, हीरापुर, विनोद नगर, बैंक मोड़, जय प्रकाश नगर, हाउसिंग कालोनी, वासेपुर, भूली, नवाडीह, दामोदरपुर, मुनीडीह, पुटकी, करकेंद, केंदुआ, पाथरकुल्ही, लालपुर, सियालगुदरी आदि क्षेत्रों में इस बार मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा और कांग्रेस के अजय कुमार दुबे बूथ-बूथ घूमते रहे।
सुबह साढ़े छह बजे से ही कार्मिक नगर में डीपीएस स्कूल के पास काफी हलचल रही। यहां मतदान केंद्र बना है। मतदान करने वाले लोग हाथ में पर्ची लेकर कतार में खड़े हो गए। सीएमपीएफ कार्यालय में भी बूथ पर कतार लगने लगी। लोगों में मतदान करने को लेकर उत्साह भी दिखा।
मुनीडीह कोलियरी के सामने तीन बूथ खाली
उधर मुनीडीह कोलियरी के सामने तीन बूथ खाली दिखे। यहां एक-दो मतदाता वोट देकर बाहर आए तो उनसे मतदान को लेकर जानकारी ली गई।
उन्होंने बताया कि इस बार काफी बेहतर व्यवस्था थी। वहीं गोपालीचक बूथ संख्या 377 कालोनी के बीच है। यहां की आबादी को अग्नि प्रभावित क्षेत्र होने के कारण हटाया जा रहा है। यहां के लोगों में आक्रोश दिखा। वासेपुर के कमरमखदुमी रोड में दिन के दो बजे मतदान करने वालों की लंबी कतार थी।
अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र होने के कारण प्रशासन की ओर से सुरक्षा की पूरी व्यवस्था थी। यहां महिला व पुरुषों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। भूली टाउनशिप एरिया में पहली बार मतदान करने पहुंची राजनंदनी काफी उत्साहित थीं। वोट कैसे करें, इसको लेकर बार-बार पने लोगों से जानकारी ले रही थीं। उन्होंने बताया कि देश व राज्यहित के साथ हमारे शहर का जो विकास करेगा, हम उसको अपना मत देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।