Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद से वैष्णो देवी जाने की हो गई व्यवस्था! इस ट्रेन में लग रहा मात्र 800 रुपये किराया; फटाफट कर लें बुकिंग

    Updated: Mon, 19 May 2025 11:34 AM (IST)

    सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस में स्लीपर की बुकिंग खुलते ही सारी सीटें फुल हो गई हैं। 14 जुलाई से सियालदह से और 16 जुलाई से जम्मूतवी से स्लीपर कोच के साथ चलेगी। धनबाद से जम्मूतवी का किराया 800 रुपये और धनबाद से सियालदह का किराया 250 रुपये होगा। ट्रेन में फिलहाल थर्ड एसी के कोच हैं और स्लीपर कोच की मांग अधिक है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद होकर चलने वाली सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस में स्लीपर की बुकिंग खुलते ही सारी सीटें फुल हो गई हैं।

    सियालदह से 14 जुलाई तथा जम्मूतवी से 16 जुलाई से स्लीपर कोच के साथ चलेगी। धनबाद से जम्मूतवी तक का किराया स्लीपर श्रेणी में 800 रुपये चुकाना होगा।

    धनबाद से सियालदह जाने के लिए केवल 250 रुपये चुकाना होगा। इस ट्रेन से वाराणसी जाने के लिए 325 रुपये चुकाना होगा। वर्ष 2018 से चल रही ट्रेन में फिलहाल केवल थर्ड एसी के कोच हैं।

    अब स्लीपर का एक कोच जुड़ने से एसी कोच की तुलना में लगभग ढाई गुना कम किराया में खासकर वैष्णो देवी जानेवाले यात्रियों की यात्रा पूरी हो सकेगी।

    हमसफर के स्लीपर व थर्ड एसी का किराया

    • धनबाद से जम्मू - 800 रु - 2105 रू
    • धनबाद से वाराणसी - 325 रु - 840 रु
    • धनबाद से लखनऊ - 470 रु - 1240 रु
    • धनबाद से सियालदह - 250 रु - 625 रु

    साप्ताहिक रोलिंग ब्लाक से ट्रेनों का आवागमन होगा प्रभावित

    आद्रा मंडल में 19 से 25 मई रविवार तक इंजीनियरिंग, टीआरडी एवं सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग द्वारा रोलिंग ब्लाक गा। इस कारण कोचिंग ट्रेनों के संचालन पर भी इसका असर पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की ओर से 68046/68045 (आसनसोल–आद्रा–आसनसोल) मेमू पैसेंजर, 63594/63593 (आसनसोल–पुरुलिया–आसनसोल) मेमू पैसेंजर ट्रेन 19 से 25 मई तक रद रहेगी।

    वहीं 18019/18020 (झारग्राम–धनबाद–झारग्राम) एक्सप्रेस 19-22 मई को रद रहेगी। जबकि कुछ ट्रेनों की यात्रा संक्षिप्त की जाएगी।

    जिसके तहत ट्रेन संख्या 68056/68060 (टाटा–आसनसोल–बराभूम) मेमू पैसेंजर 19 से 25 मई तक आद्रा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

    इस अवधि में यह ट्रेन आद्रा–आसनसोल–आद्रा खंड में रद रहेगी। नियंत्रण होने वाले ट्रेन में 12802 (नई दिल्ली–पुरी) एक्सप्रेस 19, 22 एवं 24 मई को बोकारो स्टील सिटी पार करते समय, यदि समय पर चल रही हो तो खंड में 30 मिनट तक नियंत्रित की जाएगी।

    वहीं 18184 (बक्सर–टाटा) एक्सप्रेस यात्रा 19 एवं 22 मई को यदि समय पर चल रही हो तो खंड में लगभग 60 मिनट तक नियंत्रित की जाएगी।

    वहीं, पुनर्निर्धारण होने वाले ट्रेन में 18035 (खड़गपुर–हटिया) एक्सप्रेस 19, 22 एवं 23 मई को खड़गपुर से 02 घंटे विलंब से रवाना होगी। जबकि 18036 (हटिया–खड़गपुर) एक्सप्रेस 24 एवं 25 मई को हटिया से 02 घंटे विलंब से रवाना होगी।

    वहीं, मार्ग परिवर्तन होने वाले ट्रेन में 18601 (टाटा–हटिया) एक्सप्रेस 25 मई को चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-मुरी मार्ग के बजाय चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी मार्ग से परिवर्तित होकर चलेगी।

    यह भी पढ़ें-

    Indian Railways: लखनऊ- वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन झांसी पैसेंजर ट्रेन का संचालन बहाल, यात्रियों को राहत

    comedy show banner
    comedy show banner