Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: लखनऊ- वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन झांसी पैसेंजर ट्रेन का संचालन बहाल, यात्रियों को राहत

    Updated: Sat, 17 May 2025 06:23 PM (IST)

    Indian Railways News रेलवे ब्लाक लेगा। ट्रेन 15119 वाराणसी – देहरादून जनता एक्सप्रेस भी रविवार को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ – सुलतानपुर – उतरेटिया होकर लखनऊ आएगी। यह ट्रेन चिलबिला मां चंद्रिका देवी धाम अन्तू मिसरौली अमेठी गौरीगंज जायस सिटी फुरसतगंज रायबरेली हरचंदपुर बछरावां स्टेशनों पर नहीं जाएगी।

    Hero Image
    लखनऊ- वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन झांसी पैसेंजर ट्रेन का संचालन बहाल

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : रेलवे ने लखनऊ- वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन झांसी पैसेंजर ट्रेन का संचालन पूरी तरह बहाल कर दिया है। इसके साथ ही लखनऊ मंडल के कई स्टेशनों के बीच निर्माण कार्य के कारण रविवार को अमृतसर-हावड़ा मेल और जनता एक्सप्रेस रायबरेली होकर नहीं चलाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार व पांच पर निर्माण कार्य के कारण ट्रेन को 16 मई से नौ जुलाई तक कानपुर में शार्ट टर्मिनेट किया गया था। इस कारण ट्रेन लखनऊ से कानपुर के बीच निरस्त चल रही थी। यात्रियों को हो रहीं समस्याओं को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन का लखनऊ से कानपुर के बीच का निरस्तीकरण समाप्त  कर  दिया  है।

    रायबरेली होकर चलने वाली अप व डाउन दिशा की पंजाब मेल और जनता एक्सप्रेस रविवार को बदले रूट से चलेगी। रेलवे बछरावां- कुंदनगंज स्टेशन के बीच लेवल क्रासिंग संख्या 174, कनकहा में क्रासिंग संख्या 145 एवं रायबरेली - रूपामऊ के मध्य पुल संख्या 537 पर सब-वे का निर्माण करेगा। इस कारण रेलवे ब्लाक लेगा।

    ब्लाक के कारण रविवार को लखनऊ पहुंचने के बाद ट्रेन नंबर 13006 अमृतसर – हावड़ा मेल उतरेटिया- रायबरेली – मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ के स्थान पर लखनऊ – उतरेटिया – सुलतानपुर – मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर चलेगी। इस कारण यह ट्रेन बछरावां, रायबरेली, जायस सिटी, गौरीगंज, अमेठी स्टेशन नहीं जाएगी।

    इसी तरह ट्रेन 15119 वाराणसी – देहरादून जनता एक्सप्रेस भी रविवार को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ – सुलतानपुर – उतरेटिया होकर लखनऊ आएगी। यह ट्रेन चिलबिला, मां चंद्रिका देवी धाम अन्तू, मिसरौली, अमेठी, गौरीगंज, जायस सिटी, फुरसतगंज, रायबरेली, हरचंदपुर, बछरावां स्टेशनों पर नहीं जाएगी।

    ट्रेन नंबर गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा – अमृतसर मेल भी रविवार को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ – सुलतानपुर – उतरेटिया होकर आएगी। रविवार को ट्रेन 12876 आनंद विहार टर्मिनल – पुरी नीलांचल एक्सप्रेस लखनऊ से बछरावां के बीच 90 मिनट नियंत्रित करके चलायी जाएगी।