Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad Bhopal Train: धनबाद से भोपाल के लिए हफ्ते में चलेंगी 3 नई ट्रेनें, जानिए टाइमिंग और रूट

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 11:30 PM (IST)

    धनबाद के यात्रियों के लिए खुशखबरी! धनबाद से भोपाल के लिए सप्ताह में तीन नई ट्रेनें चलेंगी। यह ट्रेन बरकाकाना लातेहार और डालटनगंज होते हुए जाएगी जिससे झारखंड के यात्रियों को भोपाल तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। रेल मंडल ने अनुमति मांगी है और जल्द ही परिचालन तिथि घोषित होगी। ट्रेन सुबह धनबाद से रवाना होगी और अगले दिन सुबह भोपाल पहुंचेगी।

    Hero Image
    धनबाद से भोपाल के लिए हफ्ते में चलेंगी 3 नई ट्रेनें

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। धनबाद से भोपाल के लिए सप्ताह में तीन नई ट्रेनें चलेंगी। हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस के रास्ते धनबाद से बरकाकाना, लातेहार, डालटनगंज व चोपन होकर ट्रेन चलेगी।

    इससे धनबाद व आसपास के साथ झारखंड के हिस्से के यात्रियों को मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों समेत भोपाल तक पहुंचने को नई ट्रेन मिल जाएगी। धनबाद रेल मंडल ने मजबूत पक्ष के साथ नई ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी है। जल्द ही परिचालन तिथि जारी होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद से सुबह जाएगी, वापसी में रात में आएगी

    धनबाद-भोपाल एक्सप्रेस धनबाद से सुबह चलेगी। इसका संभावित समय सुबह 7:15 है जो अगले दिन सुबह भोपाल पहुंचेगी। भोपाल से शाम में चलेगी और अगले रात में धनबाद आएगी। धनबाद आगमन का संभावित समय रात 8:15 है।

    भोपाल तक पहुंचने के लिए इस रूट पर प्रतिदिन चलने वाली एक भी ट्रेन नहीं है। हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस के अलावे कोलकाता-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस चलती है। धनबाद-भोपाल चलने से सप्ताह में तीन दिन यात्रियों को सीधी ट्रेन मिल सकेगी।