Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad Bengaluru Train: धनबाद से बेंगलुरु के लिए चलेगी डायरेक्ट ट्रेन, कोडरमा-गया और डीडीयू से गुजरेगी

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 08:09 PM (IST)

    धनबाद वासियों के लिए खुशखबरी! धनबाद से बेंगलुरु के लिए एक नई ट्रेन जल्द शुरू होगी जो गोमो पारसनाथ कोडरमा गया और डीडीयू के रास्ते चलेगी। इस साप्ताहिक ट्रेन से बेंगलुरु और वेल्लोर जाने वाले मरीजों को सुविधा होगी। शुरुआत में यह एसी स्पेशल के तौर पर चलेगी जिसमें थर्ड एसी इकोनॉमी और सेकेंड एसी कोच होंगे। नेताजी एक्सप्रेस का मार्ग भी बदला गया है।

    Hero Image
    धनबाद से बेंगलुरु के लिए चलेगी डायरेक्ट ट्रेन, कोडरमा-गया और डीडीयू से गुजरेगी

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद के यात्रियों की दशकों पुरानी मांग जल्द पूरी होनेवाली है। धनबाद से बेंगलुरु के बीच नई ट्रेन चलाई जाएगी। धनबाद से गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया व डीडीयू होकर नई ट्रेन चलेगी। काटपाडी होकर चलने वाली ट्रेन से बेंगलुरु के साथ-साथ इलाज कराने वेल्लूर जानेवाले मरीजों को भी साप्ताहिक ट्रेन मिल जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद रेल मंडल ने बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन का प्रस्ताव मजबूत पक्ष के साथ मुख्यालय भेजा है। मुख्यालय की हरी झंडी के बाद रेलवे बोर्ड से अनुमति मांगी गई है। रूट व टाइम टेबल को अंतिम रूप देकर रेलवे बोर्ड से इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

    अभी एसी स्पेशल के तौर पर चलेगी बेंगलुरु की ट्रेन

    धनबाद से बेंगलुरु की ट्रेन अभी एसी स्पेशल के रूप में चलेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी इकोनॉमी कोच, थर्ड एसी व सेकेंड एसी के कोच जुड़ेंगे। बाद में उपलब्धता के आधार पर जनरल व स्लीपर के कोच भी जोड़े जाएंगे। एसी स्पेशल का किराया अधिक चुकाना होगा।

    धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल के रूट से चल सकती है बेंगलुरु की ट्रेन

    धनबाद से कोयंबटूर के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन के रूट से धनबाद से बेंगलुरु की ट्रेन चलाई जा सकती है।

    धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, नागपुर, बल्हारशाह, विजयवाड़ा, काटपडी, जोलारपेट्टई होकर कोयंबटूर जाती है। धनबाद-बेंगलुरु स्पेशल जोलारपेट्टई से बेंगलुरु की ओर मुड़ जाएगी।

    हावड़ा व हटिया से पकड़नी पड़ रही बेंगलुरु की ट्रेन

    धनबाद से बेंगलुरु की एक भी ट्रेन नहीं है। यहां तक कि धनबाद होकर भी बेंगलुरु की ट्रेन उपलब्ध नहीं है। यात्रियों को हैदराबाद, सिकंदराबाद या जोलारपेट्टई में उतर कर विकल्प ढूंढ़ना पड़ता है।

    सीधी ट्रेन के लिए हटिया या हावड़ा का रुख करना पड़ता है। नई ट्रेन से यात्रियों के साथ बेंगलुरु में पढ़ाई कर रहे छात्र व नौकरीपेशा को भी बड़ी राहत मिल सकेगी।

    दिल्ली-गाजियाबाद समेत कई स्टेशनों पर नहीं रुकेगी नेताजी एक्सप्रेस

    गुरुवार को चलने वाली 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग अंबाला कैंट, सहारनपुर, मेरठ सिटी व खुर्जा स्टेशन होकर जाएगी।

    कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, समालखा, गन्नौर, सोनपुर, आदर्श नगर दिल्ली, सब्जी मंडी, दिल्ली व गाजियाबाद स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।

    18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस जम्मूतवी से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। दिल्ली मंडल में ट्रैफिक व पावर ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा।