Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    धनबाद के SNMCH अस्पताल से चोरी हुआ बच्चा बरामद, 1.5 लाख रुपये में बेचने की थी तैयारी; 4 गिरफ्तार

    By Balwant KumarEdited By: Krishna Bahadur Singh Parihar
    Updated: Mon, 29 Dec 2025 11:48 AM (IST)

    धनबाद पुलिस ने एसएनएमसीएच से चोरी हुए आदिवासी महिला के बच्चे को 36 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। सरायढेला पुलिस ने भूली के रेगुनी से बच्चे को ढूंढ नि ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, धनबाद। कहते हैं कि एक मां के लिए उसके बच्चे से दूर रहने का हर पल एक युग के समान होता है। कुछ ऐसे ही घटना शनिवार - रविवार की रात SNMCH में घटी, लेकिन से चोरी हुए नवजात के मामले में धनबाद पुलिस ने मां की तड़प को सिर्फ 36 घंटे के भीतर ही खत्म कर दिया। सरायढेला थाना पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए न केवल बच्चे को सकुशल बरामद किया बल्कि उसे उसकी मां की सूनी गोद में वापस लौटा दिया। धनबाद जिले की सरायढेला थाना पुलिस ने बच्चे को भूली के रेगुनी से बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को जब पुलिस की उपस्थिति में एसएनएमएमसीएच के डॉक्टरों ने मां सरिता मरांडी को जब उनका बच्चा सौंपा गया तो अस्पताल परिसर का माहौल भावुक हो उठा। जब 36 घंटे के लंबे इंतजार के बाद पुलिस ने बच्चे को मां के हाथों में दिया तो मां और पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।

    बताया जा रहा है कि बच्चा चोरी की इस वारदात के बाद से ही पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थीं। सीसीटीवी फुटेज खंगालने और तकनीकी सुरागों का पीछा करते हुए पुलिस रविवार देर रात भूली के रेगुनी इलाके में जा पहुंची।

    वहां छापेमारी कर पुलिस ने नवजात को बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए अस्पताल के ही एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी मोहम्मद हासिम समेत कुल चार लोगों को हिरासत में लिया है।

    जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि अस्पताल की सुरक्षा में सेंध लगाने वाला और कोई नहीं बल्कि वहीं का एक कर्मचारी था। पुलिस के अनुसार, बच्चा चोरी के बदले आरोपियों के बीच पैसे का लेनदेन भी हो चुका था। फिलहाल पुलिस दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

    मनियाडीह की है महिला

    पीड़ित महिला सरिता मरांडी टुंडी के मनियाडीह की रहने वाली है। 25 दिसंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार-रविवार की रात बच्चा चोरी हुआ था। जिसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई थी।