Dhanbad News: ये कैसी इंजीनियरिंग? कहीं बीच सड़क से निकल आया पानी, तो कहीं बिना पोल-पाइप हटाए बन रही रोड
धनबाद जिले में सड़कों के निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद कई स्थानों पर सड़कें धंस रही हैं और पाइपलाइन से पानी का रिसाव हो रहा है। रांगाटांड़ में दो माह से पानी रिसने के बाद सड़क धंस गई। झरिया-सिंदरी सड़क पर पाइपलाइन और बिजली के पोल शिफ्ट नहीं हो पाए हैं जिससे यातायात प्रभावित है।

मोहन गोप, धनबाद। जिले में सड़कों पर करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं। सड़कें बन रही हैं, कुछ दिन बाद उन्हीं सड़कों के बीच से पानी का फव्वारा निकल रहा है। कहीं सड़कें धंस जा रही है, तो कहीं सड़क पर बिजली के बिना शिफ्टिंग के पोल लटक रहे हैं।
दरअसल, धनबाद में जिस तरह से सड़कें बनाई जा रही है। इसी इंजीनियरिंग पर धनबादवासी भी स्तब्ध हैं। जानते हैं कहां क्या हो रहा है?
रांगाटांड़ के पास दो माह से रिस रहा पानी
रांगाटांड़ के पास सड़क के बीच पिछले दो माह से पानी रिस रहा था। लगातार पानी का बहाव होता रहा। इसी रास्ते से हर जिन अधिकारी, जनप्रतिनिधि व जिम्मेवार अवागमन करते रहे, लेकिन किसी को इस पर ध्यान नहीं गया। ऐसे में 31 जुलाई 2025 को यहां पर सड़क धंस गई। अब जनता परेशान हो रही है।
पेजलापूर्ति विभाग ने पाइप मरम्मत की कोशिश की, लेकिन अभी तक इसे भरा नहीं गया है। पथ प्रमंडल विभाग और जिला पूर्ति विभाग के अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। सोमवार को भी इस गड्ढे की वजह से यहां भारी जाम लग रहा। लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
पाइपलाइन से रिस रहा पानी
बैंक मोड़ झरिया-सिंदरी सड़क (26 किमी लंबाई) लगभग 44 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई, लेकिन कई जगहों पर पाइप लाइन व बिजली के पोल आज भी शिफ्ट नहीं हो पाए हैं। धनसार थाना से 100 मीटर झरिया की ओर सड़क पर पाइप लाइन का पानी रिस रहा है। तीन जगहों पर यहां सड़क के बीच से ही पानी निकल रहा है। हर दिन सड़क यहां बर्बाद हो रही है।
भूली में बिना शिफ्ट के ही काम
वासेपुर-आरा मोड़ से झारखंड मोड़ तक पांच करोड़ रुपये में सड़क बनाई जा रही है। पांच वर्ष पूर्व भी सड़क बनाई गई थी। भूली एक ब्लाक से बी ब्लाक के पास सड़क के नीचे पाइप लाइन गुजरी है। सड़क बनाने के बाद फिर से यहां पर सड़क तोड़ कर पाइप लाइन का काम किया जा रहा है। भूली के कई जगहों पर न पोल हटाए गए हैं, न पाइप लाइन। लेकिन सड़क पर सड़क बनाई जा रही है।
400 करोड़ की आठ लेन बेहाल
नगर निगम की ओर से 416 करोड़ की लागत से आठ लेन का निर्माण किया गया। लेकिन यह आठ लेन की इंजीनियरिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं। पिछले दिनों कमल कटेसरिया स्कूल के पास सड़क किनाके पर धंस गई। स्थानीय लोगों ने बांस-बल्ली लगातर खतरे के साइन बनाया। वहीं, कई जगहों पर सड़क पर ढलान व ड्रेनेज ठीक से नहीं बने, ऐसे में बारिश में कई जगहों पर सड़क लबालब हो जा रहे हैं।
पाइप लाइन व बिजली पोल शिफ्टिंग को लेकर परेशानी होती है। कई बार एनओसी व समन्वय नहीं बन पाता है। ऐसे में तय समय में सड़क का काम करना जरूरी हो जाता है। हालांकि कोशिश है कि नियमानुसार काम हो। -मिथलेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल विभाग, धनबाद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।