Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखण्ड के लौह पुरुष के नाम से विख्यात प्रसिद्ध शहीद नेपाल रवानी की 66वीं जयंती मनाई

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Tue, 16 Nov 2021 04:30 PM (IST)

    झारखण्ड युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आकाश रवानी के एसी मार्केट बैंक मोड़ स्थित कार्यालय प्रांगण में मंगलवार को झारखण्ड अलग राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता और झारखण्ड के लौह पुरुष के नाम से विख्यात प्रसिद्ध शहीद नेपाल रवानी की 66वीं जयंती मनाई गई।

    Hero Image
    झारखण्ड के लौह पुरुष के नाम से विख्यात प्रसिद्ध शहीद नेपाल रवानी की 66वीं जयंती मनाई गई। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

    जागरण संवाददाता, धनबाद : झारखण्ड युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आकाश रवानी के एसी मार्केट बैंक मोड़ स्थित कार्यालय प्रांगण में मंगलवार को झारखण्ड अलग राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता और झारखण्ड के लौह पुरुष के नाम से विख्यात प्रसिद्ध शहीद नेपाल रवानी की 66वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अकाश रवानी ने किया। संचालन झामुमो नेता मोहम्मद जमशेद आलम ने किया। सर्वप्रथम सभी ने शहीद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आकाश रवानी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि शहीद नेपाल रवानी गरीब असहाय लोगो के मसीहा थे। वे अंतिम क्षण तक महाजनी प्रथा और सामाजिक कृतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे और इसी कारण उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। झारखण्ड राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते हुए उन्होंने लाल हरा मैत्री के सूत्रधार के रूप में भी कार्य किया। उनके संघर्षों को झारखण्ड के लोग कभी भूल नहीं पाएंगे। मौके पर मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा के छात्र विंग के जिलाध्यक्ष समीर रवानी, कृष्ण यादव, चुन्नू महतो, साबिर अंसारी एवं अन्य उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें