Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद-पटना इंटरसिटी अब सिंगरौली तक चलेगी, पटना में जुड़ेगा रैक, बीच स्‍टेशन उतरकर नहीं बदलनी पड़ेगी ट्रेन

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 11:17 AM (IST)

    धनबाद-पटना इंटरसिटी अब सिंगरौली तक चलेगी। पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस से रैक जुड़ेगा। बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस से पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस का लिंक समाप्त करने पर मुहर लग गई है। इससे झारखंड-बिहार के बड़े हिस्से को लाभ पहुंचेगा। धनबाद आने व सिंगरौली जाने को ट्रेन नहीं बदलनी होगी। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। अब तक पटना में उतर कर सिंगरौली के लिए ट्रेन बदलने की जरूरत पड़ती थी।

    Hero Image
    धनबाद-पटना इंटरसिटी अब सिंगरौली तक चलेगी, इससे यात्रियों को काफी लाभ होगा।

    तापस बनर्जी, धनबाद। धनबाद से पटना जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस और पटना से सिंगरौली के बीच चलने वाली एक्सप्रेस के रैक अब आपस में लिंक्ड हो जाएंगे। इसके साथ ही पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस से पटना-बरकाकाना जाने वाली पलामू एक्सप्रेस का लिंक समाप्त हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां के लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

    धनबाद-पटना इंटरसिटी और पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस के रैक के जुड़ने से धनबाद से सिंगरौली के लिए सीधी ट्रेन मिल सकेगी।

    सुबह धनबाद से यात्रा शुरू कर शाम में पटना और पटना से शाम में सफर शुरू कर अगले दिन सुबह सिंगरौली पहुंच सकेंगे।

    पटना में उतर कर सिंगरौली के लिए ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं होगी। इसका अधिक लाभ संताल के साथ बिहार के बड़े हिस्से को मिलेगा।

    बिहार से सिंगरौली तक सीधी ट्रेन

    जामताड़ा, जसीडीह से लेकर झाझा समेत बिहार के कई शहरों से सिंगरौली और आसपास के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी। रेलवे बोर्ड के उप निदेशक कोचिंग राजेश कुमार ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है।

    बरकाकाना से पटना जाने वाली पलामू एक्सप्रेस रात 9:35 बजे खुलकर सुबह 9:10 बजे पटना पहुंचती है।

    वापसी में पटना से रात 8:20 बजे खुलकर सुबह 7:40 बजे बरकाकाना पहुंचाती है। इसके पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस से लिंक्ड होने से ट्रेन घंटों खड़ी रहती है। इससे प्लेटफार्म बाधित रहता है।

    अब धनबाद-पटना इंटरसिटी से लिंक होने से सिंगरौली से सुबह पटना पहुंच कर धनबाद के लिए रवाना होगी। धनबाद से पटना पहुंच कर सिंगरौली के लिए चली जाएगी।

    अलग-अलग टिकट

    धनबाद-पटना इंटरसिटी और पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस के केवल रैक लिंक्ड होंगे। ऐसे में दोनों ट्रेनों के लिए अलग-अलग टिकट बुक कराना होगा। धनबाद से सिंगरौली तक इस ट्रेन में सीधे टिकट बुक नहीं कराए जा सकेंगे।

    दोनों ट्रेनों का टाइम टेबल

    13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी

    धनबाद- सुबह 8:05

    पटना- पटना शाम 5:30

    13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस

    पटना- शाम 7:30

    सिंगरौली- सुबह 7:00

    13349 सिंगरौली पटना एक्सप्रेस

    सिंगरौली- शाम 6:15

    पटना- सुबह 6:50

    13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी

    पटना - सुबह 8:30

    धनबाद- शाम 4:40

    शक्तिपुंज से धनबाद से सिंगरौली पहुंचने में लगते हैं 12:30 घंटे

    धनबाद-पटना इंटरसिटी और पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस के लिंक हो जाने से धनबाद के यात्रियों को बहुत लाभ नहीं होने वाला है क्योंकि सिंगरौली के लिए धनबाद से सीधी ट्रेन शक्तिपुंज एक्सप्रेस चलती है।

    हावड़ा से जबलपुर जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस से धनबाद से सिंगरौली पहुंचने में लगभग साढ़े 12 घंटे लगते हैं। पलामू एक्सप्रेस के सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस से अलग होने के बाद नया स्लाॅट नहीं मिला है।

    जब तक इस ट्रेन के लिए नया स्लाॅट तैयार नहीं हो जाता, उसके रैक को पटना से राजगीर के लिए स्पेशल बनकर चलाया जाएगा।