Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से 26 अक्तूबर तक चलेगी पंडित दीन दयाल उपाध्याय-विशाखापत्तनम के बीच स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा टाइम टेबल

    By Rupesh KumarEdited By: Arijita Sen
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 09:29 AM (IST)

    त्‍योहारों के सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले राउरकेला व झारसुगुड़ा स्टेशन होकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय और विशाखापत्तनम के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इसी के साथ वाराणसी यार्ड में जारी विकास कार्यों के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ी है।

    Hero Image
    भारतीय रेलवे की एक प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर, फाइल फोटो।

    जासं, चक्रधरपुर। त्योहारी सीजन के लेकर रेलवे ने यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले राउरकेला व झारसुगुड़ा स्टेशन होकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय और विशाखापत्तनम स्टेशनों के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर बुधवार को होगा ट्रेन का परिचालन

    रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 6 सितंबर से लेकर 25 अक्तूबर तक ट्रेन नंबर 08587 पंडित दीन दयाल उपाध्याय-विशाखापत्तनम स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से शाम के 07:10 बजे खुलेगी और अगले दिन रात के 08:30 बजे विशाखापत्तनम स्टेशन पहुंचेगी।

    विशाखापत्तनम से इतने बजे खुलेगी ट्रेन

    जबकि 07 सितंबर से 26 अक्तूबर तक ट्रेन नंबर 08588 विशाखापत्तनम-पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को विशाखापत्तनम से रात के 12:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 01:30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंचेगी।

    बनारस यार्ड में विकास कार्य को लेकर कई ट्रेनें प्रभावित

    इसी के साथ उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल स्थित बनारस यार्ड में चल रहे विकास कार्यों के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 20, 24 व 27 सितंबर को ट्रेन 18311 संबलपुर-बनारस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होगा, जबकि 01, 04, 08 व 11 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

    इसी प्रकार, 21, 25 व 28 सितंबर को ट्रेन 18312 बनारस-संबलपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होगा। 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29 व 30 सितंबर को ट्रेन 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालनहोगा।

    इसी प्रकार, 20, 22, 23, 24, 26, 27, 29 व 30 सितंबर को ट्रेन 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस का परिचालन होगा। वहीं 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 व 29 सितंबर को ट्रेन 12875 पुरी–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन (वाया मूरी) का परिचालन होगा। 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26 व 29 सितंबर को ट्रेन 12876 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन (वाया मुरी) का परिचालन होगा।

    स्पेशल ट्रेन में एक एसी-टू टियर, तीन एसी- थ्री टियर, बारह स्लीपर क्लास और दो सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच लगे होगे। अप व डाउन में स्पेशन ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची और मुरी स्टेशन में रूकेते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय-विशाखापत्तनम के बीच चलेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner