Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद के लोगों के लिए गुड न्यूज, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जल्द शुरू होगी इंडोर सेवा

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 03:49 PM (IST)

    धनबाद के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जल्द ही इंडोर सेवा शुरू होगी जिससे मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन समिति की बैठक में प्राचार्य डॉ. एसके चौरसिया ने बताया कि अस्पताल के लिए कॉर्डियोलॉजिस्ट की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल न्यूरो सर्जन गैस्ट्रोएंटरोलाजिस्ट और अन्य विशेषज्ञ ओपीडी सेवाएं दे रहे हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जल्द इंडोर सेवा भी शुरू की जाएगी। यहां पर मरीज अब भर्ती भी कराए जाएंगे। इसे लेकर मंगलवार को मेडिकल कॉलेज प्रबंधन समिति की बैठक हुई।

    मुख्य रूप से मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके चौरसिया, अस्पताल के अधीक्षक डॉ. डीके गिंदौरिया, नोडल पदाधिकारी डॉ. रवि भूषण अस्पताल प्रबंधक डॉ. सीएस सुमन आदि शामिल हुए।

    प्राचार्य डॉ. चौरसिया ने बताया कि अस्पताल के लिए कॉर्डियोलॉजिस्ट की बहाली की प्रक्रिया चल रही है। मुख्यालय से भी इसकी मांग की गई है।

    फिलहाल अस्पताल में न्यूरो सर्जन, गैस्ट्रोएंटरोलाजिस्ट, आंकोलॉजिस्ट, प्लास्टिक सर्जन समेत अन्य ओपीडी की सेवा दे रहे हैं। अब इसकी सेवा को विस्तार करना है। लगभग 167 अरब रुपए की लागत से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण कराया गया है।

    अस्पताल में मैन पावर पर चर्चा

    बैठक में अस्पताल में मैन पावर पर चर्चा की गई। लगभग 100 टेक्निशियन, पारामेडिकल कर्मी आदि की आवश्यकता है। जरूरत के हिसाब से फिलहाल आउटसोर्सिंग एजेंसी से इसकी पूर्ति की जाएगी। बताया गया कि मुख्यालय के निर्देश पर इसके लिए अलग से बहाली भी आने वाले समय में की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें